सार

IND vs BAN Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में आज भारत और बांग्लादेश की पहली टक्कर होने वाली है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जाएगा। सभी की नजरें टीम इंडिया की प्लेइंग 11 पर हैं।आईए जानते हैं, कि क्या टीम खेल सकती है।

 

Team India Predicted playing 11 against Bangladesh: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हो चुका है। भारत का पहला मुकाबला आज बांग्लादेश के खिलाफ होने वाला है। यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम जमकर अभ्यास कर रही है। विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या जैसे सभी खिलाड़ी नेट्स में लगातार पसीना बहा रहे हैं, ताकि मैच में कोई कसर न छुए गए। दुबई की पिच के हिसाब से गौतम गंभीर के मैनेजमैंट को प्लेइंग 11 बनाने में माथापच्ची करनी पड़ सकती है। ऐसे में आईए जानते हैं, कि किस तरह की टीम बांग्लादेश के खिलाफ इस मैदान पर उतारी जा सकती है।

2 या 3 कितने स्पिन गेंदबाजी के साथ उतरेगी टीम इंडिया

दुबई इंटरनेशन स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को ज्यादा परेशानी होती है और इसके पीछे की मुख्य वजह शाम के समय ओस का आना रहता है। वहीं, यहां की पिच पर स्पिन गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद रहती है। ऐसे में भारतीय टीम की गेंदबाजी को देखें, तो टीम में कुल 5 स्पिनर और 3 तेज गेंदबाज हैं। इस पर स्थिति में पिच के मुताबिक टीम इंडिया कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा और अक्षर पटेल के साथ जाना चाहेगी। वहीं, वरुण और वॉशिंगटन को बेंच पर बैठाया जा सकता है। वहीं, तेज गेंदबाजी में मोहम्मद शमी और हर्षित राणा के साथ टीम जा सकती है। जबकि अर्शदीप को बाहर रखा जा सकता है। तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में हार्दिक पांड्या हो सकते हैं।

पहले बल्लेबाजों ने कूटा, फिर गेंदबाजों ने लूटा, न्यूजीलैंड ने तोड़ी पाकिस्तान की अकड़; 60 रनों से मिली हार

8 नंबर तक भारतीय टीम के पास बल्लेबाजी का विकल्प

बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजी की बात करें, तो रोहित शर्मा और शुभमन गिल का ओपन करना पक्का है। वहीं, नंबर 3 पर विराट कोहली आएंगे। इसके अलावा नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर का खेलना लगभग तय है। 5 नंबर पर केएल राहुल को रखा जा सकता है, वहीं ऋषभ के खेलने के चांस कम हैं। उसके बाद टीम में बल्लेबाजी का विकल्प हार्दिक, जडेजा और अक्षर हो सकते हैं। इसके अलावा हर्षित भी बल्ला चला लेते हैं। ऐसे में देखें तो 8 नंबर तक टीम इंडिया के पास बल्लेबाजी के विकल्प मौजूद हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम की संभावित 11:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव।

IND vs BAN Dubai Pitch report: दुबई में बल्लेबाज या गेंदबाज किसका होता है राज? पढ़ें पूरी पिच रिपोर्ट