सार
IND vs BAN Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत की है। 229 रनों के लक्ष्य को टीम इंडिया ने 46.3 ओवरों में हासिल कर लिया। शुभमन गिल ने रनों की लाजवाब पारी खेली।
IND vs BAN Champions Trophy 2025: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे मैच में भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया है। मेन इन ब्ल्यू ने इस मुकाबले को जीतकर इस टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत की है। 229 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 4 विकेट खोकर अपने नाम कर लिया। बल्लेबाजी में शुभमन गिल कमाल की मैच विनिंग पारी खेली। उनके अलावा रोहित शर्मा ने भी अच्छी बल्लेबाजी। एक समय मुश्किल परिस्थिति में दिख रही भारतीय टीम को गिल और केएल राहुल ने शानदार वापसी करवाई। दोनों ने मिलकर अंत तक खड़े रहे और मैच को टीम इंडिया की झोली में डाल दिया।
दुबई में खेले गए इस मुकाबले पर एक नजर डालें, तो बांग्लादेश के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके जवाब में टीम ने 49.4 ओवर में 228 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। बल्लेबाजी में तौहीद हृदय ने 100 रनों की लाजवाब शतकीय पारी खेली। उसके अलावा जाकिर अली ने 68 रनों की पारी खेली। इन दोनों के अलावा तंजीद हसन ने 25 और रिशाद हुसैन ने 18 महत्वपूर्ण रन बनाए। वहीं 5 बल्लेबाजों का खाता तक नहीं खुला।
पहले टीम इंडिया की गेंदबाजी पर एक नजर
टीम इंडिया की गेंदबाजी की बात करें, तो मोहम्मद शमी ने कहर बरपाया और 10 ओवर में 53 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा हर्षित राणा ने 7.4 ओवर में 31 रन देकर 3 विकेट झटके। अक्षर पटेल को भी 9 ओवर में 43 रन पर 2 विकेट मिले।
लक्ष्य का पीछा करते हुए शुभमन गिल ने बल्ले से उगली आग
229 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 46.3 ओवर में इस लक्ष्य को अपने नाम कर लिया। बल्लेबाजी में शुभमन गिल ने कमाल किया और 101 रनों की धमाकेदार शतकीय पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगाए। वहीं, केएल राहुल ने 41 नाबाद रन बनाए। उनके अलावा कप्तान रोहित शर्मा ने 41, विराट कोहली 22, श्रेयस अय्यर 15 और अक्षर पटेल ने 8 रन बनाए। गिल को अच्छी बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया।
बांग्लादेशी गेंदबाजों में भी नहीं दिखी बहुत बड़ी धार
बांग्लादेश की गेंदबाजी पर एक नजर डालें, तो उनकी तरफ से सबसे ज्यादा 10 ओवर में 38 रन देकर 2 विकेट रिशाद हुसैन ने लिए। वहीं, तस्कीन अहमद ने 9 ओवर में 36 रन देकर 1 विकेट झटके। मुस्तफिजुर रहमान ने 9 ओवर में 62 रन देकर 1 बल्लेबाज का शिकार किया।