सार

IND vs BAN Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे मुकाबले में आज भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला होने वाला है। यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। 3 बल्लेबाजों पर नजर डालते हैं, जिनके बल्ले से ज्यादा रन निकल सकते हैं।

 

Sports Desk: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज भारत और बांग्लादेश के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है। दोनों टीमों का इस टूर्नामेंट में यह पहला मुकाबला है। ऐसे में दोनों जीत के साथ आगाज करना चाहेगी। भारतीय टीम की बल्लेबाजी में कोई कमी नहीं आ रही है। सभी बल्लेबाजों का हालिया फॉर्म लाजवाब रहा है। विराट कोहली, रोहित शर्मा और शुभमन गिल जैसे बल्लेबाज अच्छे लय में नजर आ रहे हैं। ऐसे में इनके बल्ले से दुबई की पिच पर बड़ी पारी की उम्मीद होने वाली है। हालांकि, तीनों के पास वो क्षमता है जो अकेले मैच का रुख मोड़ सकते हैं। आईए जानते हैं, कि किससे बल्ले से अधिक रन आ सकता है।

1. रोहित शर्मा

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का फॉर्म वापस आ चुका है। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने वनडे सीरीज में लाजवाब पारी खेली थी। कटक में उनके बल्ले से शतक भी आया था। जिसके बाद उनके फॉर्म का चिंता भी खत्म हो गया है। उनके बल्ले से बांग्लादेश के खिलाफ बड़ी पारी निकलने की संभावना है। ऐसे भी रोहित का रिकॉर्ड इस टीम के खिलाफ कमाल का रहा है। उन्होंने पिछले चार आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में बांग्लादेश के खिलाफ 137, 123, 104 और 48 रन बनाए हैं। iCC मेंस वनडे रैंकिंग में वह तीसरे नंबर के बल्लेबाज हैं।

IND vs BAN Champions Trophy 2025: पंत सहित 2 बड़े खिलाड़ी बैठेंगे बाहर, बांग्लादेश के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग 11!

2. विराट कोहली

लंबे समय से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे टीम इंडिया के प्रमुख बल्लेबाज विराट कोहली का लय भी वापस आ चुका है। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने आखिरी वनडे मैच में 52 रनों की अच्छी पारी खेली थी। उनके बल्ले से शॉट लग रहे थे। ऐसे में उनका फॉर्म में आना बांग्लादेश के लिए बुरी खबर बन सकती है। विराट का बल्ला बड़े टूर्नामेंट में अवश्य बोलता है। उनका रिकॉर्ड भी कमाल का रहा है। आईसीसी मेंस वनडे रैंकिंग में वह छठे नंबर के बल्लेबाज हैं।

3. शुभमन गिल

शुभमन गिल ICC मेंस वनडे रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज हैं। उनकी पिछली 3 वनडे पारियों पर एक नजर डालें तो उन्होंने 87, 60 और 112 रन बनाए हैं। सभी इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में आई थी। ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वह किस तरह की फॉर्म से गुजर रहे हैं। 25 वर्षीय गिल का बल्ला बांग्लादेश के खिलाफ आग उगल सकता है और उनके बल्ले से बड़ी पारी देखने को मिल सकती है।

IND vs BAN Dubai Pitch report: दुबई में बल्लेबाज या गेंदबाज किसका होता है राज? पढ़ें पूरी पिच रिपोर्ट