Virat Kohli dismissal off side bowl: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का पांचवा और आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। लेकिन, अब तक यह निर्णय सही साबित नहीं हुआ है और टॉप 4 बल्लेबाज पेवेलियन की ओर लौट चुके हैं। एक बार फिर विराट कोहली सस्ते में आउट हो गए। 17 रन बनाकर कोहली पहली पारी में स्कॉट बोलैंड के शिकार बने। उन्होंने इस बार भी ऐसा ही किया, जैसा वह पिछली कई पारियों में करते आ रहे हैं।

दरअसल, 32वें में ओवर में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड गेंदबाजी करने आए। 17 रन बनाकर क्रीज पर बल्लेबाजी कर रहे विराट कोहली ने ओवर की तीसरी गेंद पर ऑफ साइड ऑफ की गेंद पर बाला लगाने का प्रयास किया। 135.8 kmph की रफ्तार वाली इस गेंद ने विराट के बल्ले का बाहरी किनारा लगाया और सीधे स्लीप में खड़े वेबस्टर के हाथों में चली गई। इस तरह 69 बॉल खेलने के बाद कोहली वापस पवेलियन लौट गए। यह इस सीरीज में सातवां मौका था, जब किंग कहे जाने वाले कोहली ने इस तरह से अपना विकेट गंवाया। पूरे ऑस्ट्रेलिया दौरे पर विराट के लिए यह गेंद अनलकी साबित हुई है।

Scroll to load tweet…

विराट कोहली के लगातार किस तरीके से आउट होने पर फैंस नाराज दिख रहे हैं। लगातार उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। ऑफ साइड की गेंद के ऊपर कंट्रोल नहीं रहने के कारण लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। आईए कुछ X यूजर्स के पोस्ट पर नजर डालते हैं।

Scroll to load tweet…

 

Scroll to load tweet…

 

Scroll to load tweet…

 

Scroll to load tweet…

पहली पारी में फिर फ्लॉप हुआ भारत का टॉप-ऑर्डर

रोहित शर्मा के सिडनी टेस्ट से बाहर होने के बाद टीम इंडिया के कप्तानी जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक पहली पारी का दूसरा सेशन जारी है और भारत का स्कोर 4 विकेट खोकर 88 रन है। ओपन करने उतरे यशस्वी जयसवाल 10, केएल राहुल 4, शुभमन गिल 20 और विराट कोहली 17 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट चुके हैं। वहीं, ऋषभ पंत 19 और रविंद्र जडेजा 5 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें:

'ड्रेसिंग रूम की बात बाहर...' गौतम गंभीर ने सिडनी टेस्ट से पहले दिया बड़ा बयान

सिडनी में भारत को लगेगा 440 वोल्ट का झटका, बारिश बिगाड़ेगा WTC फाइनल का खेल?