सार

Ind vs Aus 1st Semi Final: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दुबई में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ट्रेविस हेड सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रहे हैं। उनके ऊपर एक से बढ़कर एक मीम्स बनाए जा रहे हैं।

 

Travis Head Ind vs Aus 1st Semi-final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भिड़ंत के लिए दोनों ही टीम में तैयार हैं। एक तरफ जहां टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में अब तक एक भी मुकाबला नहीं हारी है, तो वही कंगारू भी दो मैच जीते हैं जबकि एक बारिश के चलते रद्द रहा है। दोनों टीमों के बीच जब टक्कर होती है, तो मैदान पर खतरनाक रोमांच देखने को मिलता है। पिछली बार जब आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया का फाइनल हुआ था, तो उसमें भारतीय टीम को हर का सामना करना पड़ा था। अब मेन इन ब्ल्यू बदले को आग लेकर इस मैच में उतर रहा है।

सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रहे हैं ट्रेविस हेड

सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया मुकाबले के चलते सोशल मीडिया पर चर्चाएं काफी जोर-शोर से हो रही हैं। कोई भारत की जीत के लिए बधाईयां दे रहा है, तो कुछ लोग ट्रेविस हेड का जिक्र कर रहे हैं। हेड एक ऐसे खिलाड़ी रहे हैं, जिन्होंने भारत के सामने बड़े मुकाबले में लाजवाब प्रदर्शन किया है। पिछली बार फाइनल में भी उन्होंने शतक लगाया था और भारत के मुंह से जीत छीन ली थी। ऐसे में उनके ऊपर सभी भारतीय दर्शकों की नजरें रहने वाली है। मैच में यह खिलाड़ी सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रहा है। एक के बाद एक मीम्स बनाकर लोग शेयर कर रहे हैं। आईए उसपर एक नजर डालते हैं।

भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में कैसी होगी दुबई की पिच, बल्लेबाज या गेंदबाज किसकी जमेगी धाक? एक क्लिक में पढ़ें पूरी रिपोर्ट

ट्रेविस हेड के खिलाफ इस बार भारतीय टीम की नई चाल

ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ कुल 9 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं, जिसमें 43.12 की औसत से 345 रन बनाए हैं। किस दौरान का हाईएस्ट व्यक्तिगत स्कोर 137 रन रहा है, जो उन्होंने विश्व कप 2023 के फाइनल में खेला था। हेड ने टीम इंडिया के खिलाफ एकमात्र शतक इस मैच में लगाया था। अब दुबई में यह सेमीफाइनल खेला जा रहा है, जहां विस्फोटक बल्लेबाजी करने में थोड़ी परेशानी हो सकती है। टीम इंडिया के पास चार विकेट टेकर स्पिनर हैं, जो इन्हें परेशान कर सकते हैं। खासकर न्यूजीलैंड के खिलाफ लाजवाब गेंदबाजी करने वाले वरुण चक्रवर्ती पर नजर होने वाली हैं।

Ind vs Aus: सेमीफाइनल में अब ऑस्ट्रेलिया से नहीं टूटेगा भारत का 'चक्रव्यूह', रोहित की खतरनाक प्लेइंग-11 तैयार? एक क्लिक में पढ़ें पूरा अपडेट्स