Yashasvi Jaiswal out decision: ऑस्ट्रेलिया ने चौथे टेस्ट में भारत को 184 रनों से हरा दिया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न टेस्ट मैच में कई विवाद देखने को मिले हैं। बॉक्सिंग-डे टेस्ट के पांचवें दिन भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। टीम इंडिया के लिए अच्छी बल्लेबाजी कर रहे यशस्वी जायसवाल को पैट कमिंस ने कीपर के हाथों आउट कर दिया। जिसपर अंपायर ने यशस्वी को आउट करार नहीं दिया। ऑन फील्ड अंपायर के फैसले को ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ने चैलेंज किया और रिव्यू मांगा। थर्ड अंपायर ने जैसे ही जायसवाल को आउट दिया, वैसे ही क्राउड में हंगामा मच गया। अंपायर को लोग 'चीटर' बोलने लगे।
दरअसल, टीम इंडिया की दूसरी पारी में 84 रनों के स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे यशस्वी जयसवाल को पैट कमिंस ने 71वें ओवर की पांचवी गेंद पर एज लगवाकर अपील की। लेकिन, मैदान पर मौजूद अंपायर ने उनके डिसीजन को नकार दिया। बाद में कमिंस ने रिव्यू लेते हुए थर्ड अंपायर को रेफर करने को कहा। थर्ड अंपायर ने स्निकोमीटर से पता लगाने की कोशिश की, लेकिन उसमें कुछ ज्यादा हरकत देखने को नहीं मिली। उसके बावजूद भी उन्होंने फील्ड पर मौजूद अंपायर का फैसला चेंज करते हुए जायसवाल को आउट करार देने का निर्णय दे दिया। बल्लेबाज को भी निर्णय से संतुष्ट नहीं दिखे और उन्होंने अंपायर से बातचीत की। अंपायर के फैसले का सम्मान देते हुए उन्हें वापस पवेलियन लौटना पड़ा। जिसके बाद मैदान में मौजूद दर्शक भी नाराज हो गए और थर्ड अंपायर को 'चीटर चीटर' कहने लगे।
पूर्व क्रिकेटर गावस्कर भी थर्ड अंपायर से हुए नाराज
टीम इंडिया के लिए एकमात्र यशस्वी जयसवाल ऐसे बल्लेबाज थे, जो मैच को बचा सकते थे। थर्ड अंपायर के फैसले पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी कमेंट्री के दौरान डिसीजन को गलत बताया। उन्होंने ऑन एयर कहा कि "अंपायरों के द्वारा लिया गया डिसीजन बेहद ही गलत है। पूर्ण रूप से यशस्वी आउट नहीं थे। अंपायरों के बिल्कुल गलत निर्णय।"
ऑस्ट्रेलिया के हाथों भारत को मिली करारी हार
भारतीय टीम को इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा। मेलबर्न टेस्ट में हारने के बाद अब भारत की WTC फाइनल 2025 में पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म हो चुकी है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। 184 रनों के बड़े अंतर से टीम इंडिया को चौथे टेस्ट मुकाबले में हराया।
यह भी पढ़ें:
'रिटायरमेंट मुबारक हो...' रोहित-कोहली को भारतीय टीम से बाहर करने की मांग तेज
मेलबर्न टेस्ट में आया दर्शकों का सैलाब, तोड़ा वर्षों पुराना ऐतिहासिक रिकॉर्ड