MalayalamEnglishKannadaTeluguTamilBanglaHindiMarathi
  • Facebook
  • Twitter
  • whatsapp
  • YT video
  • insta
  • राष्ट्रीय
  • वेब स्टोरी
  • राज्य
  • मनोरंजन
  • लाइफस्टाइल
  • बिज़नेस
  • खेल
  • फोटो
  • गेम्स
  • वीडियो
  • वायरल
  • KEA 2025
  • Home
  • Sports
  • Cricket
  • ऑस्ट्रेलिया ने जीती सीरीज: विराट का लुंगी डांस- सूर्या का गोल्डेन डक, कु्त्ते ने कराई परेड, क्यों याद आए शेन वार्न- मैच के टॉप 11 मोमेंट्स

ऑस्ट्रेलिया ने जीती सीरीज: विराट का लुंगी डांस- सूर्या का गोल्डेन डक, कु्त्ते ने कराई परेड, क्यों याद आए शेन वार्न- मैच के टॉप 11 मोमेंट्स

Ind vs Aus 3rd ODI. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया तीसरा वनडे मैच कंगारू टीम ने 21 रनों से जीत लिया है। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया। यह मैच रोमांचक रहा और ऐसे मोमेंट्स आए जिसने दर्शकों का ध्यान खींचा। मैच के टॉप 10 मोमेंट्स…

Manoj Kumar | Published : Mar 22 2023, 10:27 PM
4 Min read
Share this Photo Gallery
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Whatsapp
  • Google NewsFollow Us
111
ऑस्ट्रेलिया ने जीती सीरीज
Image Credit : PTI

ऑस्ट्रेलिया ने जीती सीरीज

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा और अंतिम वनडे मैच चेन्नई में खेला गया और कंगारू टीम ने भारत को 21 रनों से हरा दिया है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है।

211
हार्दिक पंड्या ने कैसे लिया बदला
Image Credit : PTI

हार्दिक पंड्या ने कैसे लिया बदला

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे मैच में हार्दिक पंड्या की गेंद पर तीन छक्के पड़े थे और उन्होंने तीसरे मैच में तीनों शुरूआती विकेट चटकाकर पिछली हार का बदला ले लिया। ऑस्ट्रलिया के पहले तीन विकेट हार्दिक पंड्या ने चटकाए और चौथा विकेट भी कैच उन्होंने ही किया।

311
कुलदीप ने दिलाई शेनवार्न की याद
Image Credit : PTI

कुलदीप ने दिलाई शेनवार्न की याद

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे वनडे मैच में भारत के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने गजब की गेंदबाजी की और उन्होंने जिस तरह से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को क्लीन बोल्ड किया, वह शेन वार्न की याद दिला गया। कुलदीप की इस गेंद पर विराट कोहली ने भी बधाई दी।

411
भारत की फील्डिंग रही गड़बड़
Image Credit : PTI

भारत की फील्डिंग रही गड़बड़

भारतीय टीम जिस वक्त गेंदबाजी कर रही थी तो उनकी फील्डिंग में कुछ कमी दिखाई दी। शुभमन गिल ने एक आसान सा कैच छोड़ दिया। मोहम्मद सिराज ने चौका रोकने के प्रयास में पहले डाइव मार ली। रविंद्र जडेजा ने प्रयास किया लेकिन गेंद से कुछ दूर पहले ही गिर गए। ऐसे ही कुछ और मामले देखने को मिले।

511
मैदान से बाहर गए केएल राहुल
Image Credit : PTI

मैदान से बाहर गए केएल राहुल

भारतीय टीम में इस वक्त विकेट कीपिंग की जिम्मेदारी निभा रहे केएल राहुल कुछ देर के लिए मैदान से बाहर गए और उनकी जगह पर ईशान किशन ने कीपिंग की। हालांकि बाद में केएल राहुल वापस लौटे। वहीं बल्लेबाजी के दौरान भी केएल राहुल ने शानदार 32 रनों की पारी खेली।

611
गलती से मिला नो बॉल
Image Credit : PTI

गलती से मिला नो बॉल

ऑस्ट्रेलिया की टीम जिस वक्त बैटिंग कर रही थी और पारी का 36वां ओवर शुरू हुआ तो कप्तान रोहित शर्मा ने पावर प्ले ले लिया। लेकिन कप्तान ने एक गलती कर दी कि 30 गज के घेरे के अंदर 5 खिलाड़ियों की जगह सिर्फ 4 खिलाड़ियों को ही रखा। जिसकी वजह से नो बॉल मिला और उस गेंद पर छक्का पड़ा।

711
विराट कोहली का लुंगी डांस
Image Credit : PTI

विराट कोहली का लुंगी डांस

मैच में भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी की और जैसे ही टीम इंडिया मैदान पर पहुंची तो स्टेडियम में लुंगी डांस-लुंगी डांस गाना बजने लगा। फिर क्या था, विराट कोहली तेजी से थिरकने लगे और गाने पर जमकर डांस किया। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

811
जब मैदान पर पहुंच गया कुत्ता
Image Credit : PTI

जब मैदान पर पहुंच गया कुत्ता

ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग के दौरान अचानक ही एक कुत्ता मैदान पर पहुंच गया जिसने ग्राउंड्समैन की फिटनेस जांच भी कर ली। ग्राउंड्समैन मैदान पर भागते रहे और वह कुत्ता भी उसी अंदाज में भागता रहा। लास्ट के ओवर्स में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने शानदार तरीके से बैटिंग की और जमकर छक्के लगाए।

911
लगातार तीसरी बार 0 पर आउट हुए सूर्या
Image Credit : PTI

लगातार तीसरी बार 0 पर आउट हुए सूर्या

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जब भी सूर्यकुमार यादव बैटिंग के लिए आए तो पहली ही गेंद पर आउट हुए। यह सिलसिला चेन्नई में भी जारी रहा और विराट कोहली के आउट होने के बाद सूर्यकुमार बैटिंग के लिए पहुंचे और पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। यह सूर्या का लगातार तीसरा डक रहा। आस्ट्रेलिया को तीसरे मैच में तीसरी हैट्रिक का मौका मिला लेकिन कामयाब नही हो पाए।

1011
तीन वाइड बॉल के बाद नाचने लगे स्मिथ
Image Credit : twitter

तीन वाइड बॉल के बाद नाचने लगे स्मिथ

मिचेल स्टार्क तीसरे वनडे में बेहतर नहीं कर पाए जब उन्होंने लगातार तीसरी वाइड बाल डाली तो कप्तान स्टीव स्मिथ तेजी से दौड़कर नाचने लगे। भारतीय बल्लेबाजों ने मिचेल स्टार्क की गेंदो पर ज्यादा रन बनाए और विकेट भी नहीं दिया। यही बात स्टीव स्मिथ को पसंद नहीं आई।

1111
42वें ओवर में पहुंचा बाज
Image Credit : Twitter

42वें ओवर में पहुंचा बाज

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच भारतीय टीम जब रन चेस कर रही थी तो 42वें ओवर में एक बाज आ गया, जिसकी वजह से कुछ देर के लिए खेल रूका रहा। उस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी भी उस पक्षी को देखते रहे और हार्दिक पंड्या भी उसके जाने का इंतजार करते रहे।

यह भी पढ़ें

भारत VS ऑस्ट्रेलिया 3rd ODI: कंगारू टीम ने 21 रन से जीता तीसरा मुकाबला, 2-1 से सीरीज पर जमाया कब्जा

Manoj Kumar
About the Author
Manoj Kumar
 
Recommended Stories
Top Stories