Umpire controversy in Ind vs Aus Test sydney: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर 2024-25 ट्रॉफी में अंपायर लगातार निशाने पर रहे हैं। अंपायर के द्वारा मैदान में लिए गए कुछ डिसीजन लोगों के मन में संदेह पैदा किया है। ऐसा ही एक बार फिर से सिडनी टेस्ट में भी देखने को मिला है। जहां वाशिंगटन सुंदर के विकेट के बाद बवाल मच गया है और एक बार फिर लोग अंपायर को टारगेट कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की लेग साइड वाले गेंद पर वाशिंगटन ने बाला लगाने का प्रयास किया। जिसकी बात गेंद ग्लव्स के करीब से निकलकर कीपर के दस्तानों में गई। मैदान पर मौजूद अंपायर ने निर्णय थर्ड अंपायर के हाथों में दे दिया। थर्ड अंपायर चेक करने के बाद वाशिंगटन को आउट दे दिया। जिसके बाद फैंस नाराज हो गए।

दरअसल, पहली पारी के 66वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस गेंदबाजी करने आए। ओवर की अंतिम गेंद पर कमिंस ने सुंदर को लेग साइड की और खिलाने का प्रयास किया। वाशिंगटन के ग्लव्स के करीब से गेम निकाली और सीधे एलेक्स कैरी के हाथों में गई। मैदान पर मौजूद अंपायर ने इसे आउट नहीं दिया और डिसीजन थर्ड अंपायर के हाथों में दिया। थर्ड अंपायर ने स्निकोमीटर से चेक करते हुए आउट दे दिया। लेकिन, स्निकोमीटर में देखा जा सकता है, की गेंद और गलत के बीच कोई हरकत नहीं दिख रही है। ऐसा ही मेलबर्न टेस्ट में यशस्वी जयसवाल के साथ हुआ था और भारत को हार का सामना करना पड़ा। अंपायर के लगातार गलत निर्णय पर फैंस अपनी भड़ास सोशल मीडिया पर निकाल रहे हैं। 'चीटर' बोलकर अंपायर को निशाना बना रहे हैं।

Scroll to load tweet…

पहले भी अंपायर ने भारत को दिया है गहरा जख्म

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच या पहला मौका नहीं है, जब अंपायर विवादों में आए हैं। साल 2008 सिडनी में हुए मंकी गेट विवाद में भी कुछ ऐसा ही मंजर देखने को मिला था। हालांकि, बाद में अंपायर ने अपनी दो गलतियों का स्वीकार भी किया। इशांत शर्मा की गेंद पर एंड्रयू साइमंड्स के आउट होने के बाद अंपायर स्टीव बकनर ने उन्हें नॉट आउट करार दे दिया था। लेकिन, रिप्लाई में सांप दिखाई दे रहा था, कि गेंद ने बल्ले का किनारा लिया है। साइमंड्स उसे समय 30 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे। बकनर के गलत निर्णय के कारण ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ 161 रनों की पारी खेली और मैच टीम इंडिया के हाथों से निकल गया।

Scroll to load tweet…

'किसी दिन मुस्कुरा के हम...', रोहित शर्मा सिड़नी टेस्ट से बाहर; फैंस हुए बेकाबू

जब राहुल द्रविड़ को भी बकनर ने नहीं छोड़ा

स्टीव बकनर इतने से भी संतुष्ट नहीं थे और उन्होंने टेस्ट मैच के पांचवें दिन राहुल द्रविड़ को भी इसी प्रकार आउट दे दिया था। सिडनी टेस्ट के आखिरी दिन 72 ओवर का खेल था और भारत के सामने 333 रन का लक्ष्य रखा गया था। 34 ओवर तक टीम इंडिया के महज तीन विकेट गिरे थे और स्कोर 115 रन हो गया था। संघर्ष के लिए मैदान में राहुल द्रविड़ लड़ाई लड़ रहे थे। लेकिन, बीकानेर के दिमाग में कुछ और ही चल रहा था और उन्होंने बेवजह द्रविड़ को आउट दे दिया। जबकि, गेंद उनके बल्ले नहीं, बल्कि पीछे वाली पैड पर लगी थी। अंपायर के द्वारा लिए गए उस 2 डिसीजन ने मैच का रुख मोड़ दिया और टीम इंडिया के मुंह में हार झोंक दिया।

यह भी पढ़ें:

'टेस्ट क्रिकेट छोड़ दो...', सिडनी में कोहली के फ्लॉप होने पर फूटा फैंस का गुस्सा