Imran Khan: भारत और पाकिस्तान के बीच इस समय तनाव काफी ज्यादा बढ़ गया है। दोनों पड़ोसी देशों के बीच युद्ध जैसे हालात बने हुए हैं। एक तरफ पाकिस्तान है, जो दिन प्रतिदिन नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा और सीमा से सटे भारतीय शहरों में ड्रोन हमले कर रहा है। वहीं, दूसरी ओर उनकी हरेक कोशिशों को भारत की सेना नाकाम कर रही है और सबक सिखाने में लगी है। भारत के द्वारा जवाब कारवाई के चलते पड़ोसी मुल्क में भारी तबाही मची हुई है। पाकिस्तान में इमरजेंसी जैसे हालात बने हुए हैं। अब ऐसे में इससे बचने के लिए वहां के लोगों को जेल में बंद बड़े लीडर की याद आ गई है।
जी हां, दरअसल हम बात पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की बात कर रहे हैं। इमरान साल 2018 से लेकर 2022 तक वहां के पीएम के रूप में काम कर चुके हैं। लेकिन उन्हें 9 मई 2023 को अल कादिर ट्रस्ट के संबंध में भ्रष्टाचार के आरोपों पर नेशनल जवाबदेही इस्लामाबाद में हाई कोर्ट के अंदर गिरफ्तार किया गया था। उसके बाद से वो जेल में हैं। अब पाकिस्तान की हालात खराब हो रही है, तो उन्हें रिहा करने की मांग तेज हो गई है। पाक के पीएम रह चुके इमरान कभी अपने क्रिकेट से विश्व भर में राज कर चुके हैं। उन्होंने ऐसा कारनामा किया है, जो आज के समय में भी याद रखा जाता है।
इमरान खान ने क्रिकेट में किया गजब करनामा
इमरान खान को राजनीति में आने से पहले दुनिया एक। बड़े क्रिकेटर के रूप में जानती थी। पाकिस्तान को आईसीसी कप जीताने के साथ उनके नाम कई बड़े रिकॉर्ड्स दर्ज हुए हैं। वो एक हरफनमौला खिलाड़ी रह चुके हैं। उनके करियर का सबसे खास बात यह है, कि उन्होंने कभी वाइड गेंद नहीं फेंकी। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए 88 टेस्ट मैच और 175 ODI खेलने वाले इस खिलाड़ी ने अपने पूरे करियर में वाइड नहीं डाली। वो 1982 से लेकर 1987 तक पाक के लिए बतौर कप्तान खेले। साल 1992 में पाकिस्तान को एकमात्र विश्व कप दिलाने वाले खिलाड़ी इमरान ही हैं।
वर्ल्ड कप में किया था धमाकेदार प्रदर्शन
1992 विश्व कप में इमरान खान ने ऑल राउंड प्रदर्शन करके दिखाया था। बल्ले और गेंद से उन्होंने लाजवाब खेल खेला था। टीम की कमजोर बैटिंग लाइन अप के चलते वो खुद ऊपर बल्लेबाजी करने आते थे और 8 मैचों में 185 रन बनाए। इसके अलावा गेंद से भी धार दिखाई और 7 विकेट झटके। उस वर्ल्ड कप के फाइनल के बाद उन्होंने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान भी किया था।