सार

आईआईटी बाबा ने भारत-पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी मैच को लेकर भविष्यवाणी की है कि भारत यह मैच नहीं जीतेगा। 23 फरवरी को होने वाले इस महामुकाबले में क्या होगा, यह देखना दिलचस्प होगा।

India vs Pakistan Champions Trophy 2025: 19 फरवरी से पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज हो चुका है और इस लीग का सबसे धमाकेदार यानी कि भारत बनाम पाकिस्तान मैच रविवार, 23 फरवरी 2025 को खेला जाएगा। जिसे लेकर फैंस की एक्साइटमेंट लेवल भी डबल हो गई है। लेकिन हाल ही में महाकुंभ में फेमस हुए IIT बाबा ने भारत बनाम पाकिस्तान मैच को लेकर भविष्यवाणी की है और बताया है कि इस मैच में कौन सी टीम जीतेगी। आइए आपको बताते हैं चैंपियंस ट्रॉफी में कौन सी टीम जीतने वाली है।

आईआईटी बाबा की भविष्यवाणी

इंस्टाग्राम पर abhey_singh33 नाम से बने पेज पर आईआईटी बाबा के नाम से मशहूर हुए अभय सिंह का एक वीडियो शेयर किया गया हैं। इस वीडियो में IIT बाबा कहते नजर आ रहे हैं कि भारत बनाम पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में इस बार भारतीय टीम नहीं जीतेगी। इतना ही नहीं उन्होंने विराट कोहली को चुनौती दे दी कि आप एड़ी चोटी का जोर भी लगा लो, तो भी आप यह मैच नहीं जीत पाओगे। उन्होंने कहा अब देखा जाएगा भगवान बड़े हैं कि यह लोग। सोशल मीडिया पर IIT बाबा का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा लगभग ढाई लाख लोग इस वीडियो को देख चुके हैं। अब देखना यह होगा क्या आईआईटी बाबा की भविष्यवाणी सही होती है या गलत?

ये भी पढ़ें- शमी ने झटके 200 वनडे विकेट, बने ICC इवेंट्स में भारत के टॉप विकेट-टेकर

 

View post on Instagram
 

 

इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला

भारत बनाम पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का मुकाबला 23 फरवरी 2025 को दोपहर 2:30 बजे से खेला जाएगा। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में 8 टीम में हिस्सा ले रही हैं, जिन्हें 15 मैच खेलना हैं। भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 59 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें पाकिस्तान का पलड़ा भारी है, जिसे 12 मैचों में जीत मिली है। वहीं, 9 मैच भारत ने जीते हैं। दोनों टीमों के बीच 38 मैच ड्रॉ रहे। वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी की बात की जाए तो 8 सीजन में ऑस्ट्रेलिया सबसे ज्यादा दो बार विजयी रही। वहीं, भारत को 2013 में और पाकिस्तान को 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी मिली थी।

और पढ़ें-  IND vs BAN CT 2025: गिल-रोहित या कोहली, बांग्लादेश के खिलाफ किसके बल्ले से निकलेगी आग? एक है दुनिया का नंबर 1 बल्लेबाज