WTC 2025-27 Schedule: ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 का नया शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस दौरान कुल 9 टीमों के बीच 71 मुकाबले खेले जाएंगे। इसकी शुरुआत 17 जून से होने वाली है।
ICC WTC 2025-27 Schedule: ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का तीसरा एडिशन खत्म हो चुका है। साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर खिताब भी अपने नाम कर लिया। 14 जून शनिवार को WTC 2023-25 का सफर खत्म हुआ, कि WTC 2025-27 के शेड्यूल का ऐलान भी हो गया। जी हां, चौथे एडिशन का डंका बज चुका है। आने वाले दो सालों में 9 टीमों के बीच 71 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। इसकी शुरुआत 17 जून श्रीलंका और बांग्लादेश सीरीज के साथ होने जा रही है। इस एडिशन में सबसे ज्यादा 22 मुकाबले ऑस्ट्रेलिया को मिले हैं। वहीं, इंग्लैंड की 21 मैच खेलने होंगे। इसी साल 2025 के अंत में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज खेली जाएगी।
टीम इंडिया के लिए भी नई चुनौती शुरू होने जा रही है। शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम 20 जून से WTC 2025-27 की शुरुआत करेगी। इंग्लैंड दौरे पर इस समय भारतीय टीम है, जहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज होनी है। भारत इस सायकल में कुल 18 टेस्ट मैच खेलेगा। भारतीय दल का सामना इंग्लैंड के बाद श्रीलंका और न्यूजीलैंड से होगा, जो विदेश में ही खेले जाएंगे।
मौजूदा चैंपियन साउथ अफ्रीका के लिए भी चुनौती
मौजूदा चैंपियन साउथ अफ्रीका ने साल 2024 अगस्त से लगातार 9 टेस्ट मैच खेली और सभी में जीत दर्ज की। तेंबा बावुमा बतौर कप्तान एक नया कीर्तिमान भी बना गए। अब साउथ अफ्रीका नए एडिशन में पहली सीरीज पाकिस्तान के साथ खेलेगी। अफ्रीका की टीम उस सीरीज में पाकिस्तान का दौरा करेगी। वहीं, घरेलू मैच अगले साल यानी 2026 में खेलेगी। उस समय ऑस्ट्रेलिया की टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर जाएगी, जहां 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी होगी। इस टूर्नामेंट ने टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा दिया है। टीमों के बीच नई प्रतिस्पर्धा ने दर्शकों को भी अपना दीवाना बनाया है।
चौथे एडिशन में कैसा होने वाला है टीम इंडिया का शेड्यूल?
भारतीय टीम की बात करें, तो नए एडिशन की शुरुआत इंग्लैंड के साथ होने वाली है। 20 जून से पहला मुकाबला हेडिंग्ले में खेला जाएगा। उसके बाद वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच साथ टीम इंडिया 2-2 टेस्ट सीरीज खेलने उतरेगी। उसके बाद साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के साथ 5 टेस्ट, जबकि श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ 2-2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी।