ICC New Rules: क्रिकेट के मैदान पर अब नए नियम लाने की योजना आईसीसी द्वारा बनाई जा रही है। आने वाले महीने में इस नए नियम को जल्द ही लागू किया जा सकता है।
ICC New Rules in Cricket: देश में सबसे ज्यादा खेल के मामले में क्रिकेट को वैल्यू दिया जाता है। यहां हरेक गली और मोहल्ले में आपको क्रिकेटर नजर आएगा। क्रिकेट का क्रेज लोगों के अंदर भरा हुआ है। इसी को और ज्यादा रोमांचक बनाने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल नया प्लान तैयार करने में लगा हुआ है। जी हां, क्रिकेट के मैदान पर कुछ नए नियम लागू किया जाने वाला है, जिससे यह खेल और दिलचस्प हो जाएगा। 2025 जून से यह जारी किया जाएगा। ऐसे में गेंद और बल्ले के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।
क्रिकबज में छपे रिपोर्ट के मुताबिक, ODI में पुरानी गेंद खिलाड़ियों को लेकर कंकशन सब्स्टीट्यूट, DRS और बाउंड्री लाइन पर फिल्डरों के द्वारा पकड़े जाने वाले कैच में बदलाव होने जा रहा है। इसे लेकर आईसीसी ने अपना नया मास्टरप्लान तैयार करने में लगा हुआ है। जल्द ही इस नियम को लागू किया जाएगा और दर्शकों को उसका भरपूर आनंद मिलेगा। आईए हम आपको उन नियमों के बारे में बताते हैं, जो मैदान पर आने वाले हैं।
ODI में 2 गेंदों के नियम में होने वाला है बदलाव
बीते कुछ समय में क्रिकेट के मैदान पर गेंदबाजों से ज्यादा बल्लेबाजों का मौज रहा है। ऐसे में आईसीसी ने नया प्लान बनाया है, जिससे गेंद और बल्ले के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। खासकर वनडे क्रिकेट में दो गेंदों के नियम को हटाने की योजना बनाई जा रही है। इस नियम को लागू करने के पीछे का मुख्य कारण गेंदबाजों के स्विंग और सीम मोमेंट को कम करना है। जब यह नियम जून में लागू होगा, तो 34 ओवरों तक 2 बॉल का उपयोग किया जाएगा। इसके बाद के बचे 16 ओवरों में केवल 1 गेंद से खेल संभव होगा। एकदिवसीय फॉर्मेट में यह रुल 2 जुलाई से श्रीलंका और बांग्लादेश के सीरीज के साथ होगा।
कनकशन सब्स्टीट्यूट को लेकर भी आएगा नियम
इसके अलावा कनकशन सब्स्टीट्यूट को लेकर भी बदलाव होने वाली है। इस नियम को लेकर पहले कई बार विवाद हो चुके हैं। जिसके चलते अब ICC ने इसपर विचार करते हुए नया रूल्स बनाया है। जिसके मुताबिक पहले मैच रेफरी को पहले 5 कनकशन सब्स्टीट्यूट होने वाले खिलाड़ियों का नाम दर्ज करवाना होगा। उनमें से एक बल्लेबाज, एक विकेटकीपर, एक स्पिन गेंदबाज, 1 तेज गेंदबाज और एक ऑलराउंडर होगा।