सार

इब्राहिम जादरान के रिकॉर्ड 177 रनों की बदौलत अफगानिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ 325/7 का विशाल स्कोर खड़ा किया। क्या यह स्कोर अफगानिस्तान को जीत दिला पाएगा?

ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान के लाहौर में बुधवार को अफगानिस्तान और इंग्लैंड (Afghanistan VS England) के बीच खेले गए मैच में अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने रिकॉर्ड 177 रन बनाए। उनकी इस पारी की मदद से अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 325/7 का स्कोर बनाया।

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा ग्रुप बी का मुकाबला असल में नॉकआउट मुकाबला है। हारने वाली टीम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगी। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की। उसे शुरुआत में बड़े झटके लगे। 9 ओवर में ही तीन विकेट गिर गए। तब स्कोर 37/3 था। इसके बाद जादरान ने कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी (40 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 103 रन की साझेदारी कर पारी को संभाला। बाद में जादरान ने मोहम्मद नबी (24 गेंदों में 40 रन) के साथ छठे विकेट के लिए 111 रन जोड़े।

चैंपियंस ट्रॉफी में इब्राहिम जादरान ने बनाया सबसे अधिक स्कोर, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली को छोड़ा पीछे

  • 177 रन- इब्राहिम जादरान
  • 165 रन- बेन डकेट
  • 145 रन- नाथन एस्टल
  • 145 रन- एंडी फ्लावर
  • 141* रन- सौरव गांगुली
  • 141 रन- सचिन तेंदुलकर
  • 141 रन- ग्रीम स्मिथ

यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: रावलपिंडी स्टेडियम में सुरक्षा चूक, PCB ने उठाए कड़े कदम, जानिए क्या हुआ था?

इब्राहिम जादरान ने उड़ा दी इंग्लैंड की गेंदबाजी की धज्जियां

23 साल के इब्राहिम जादरान ने इंग्लैंड की गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा दीं। उन्होंने 146 गेंद खेलकर 12 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 177 बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 121.23 रहा।

यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025 में भारत को किस चीज का मिल रहा फायदा? पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर ने उठाए सवाल