Sports Desk: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। BCCI चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान टीम इंडिया का ऐलान किया। इस बड़े टूर्नामेंट में रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया है। वहीं, शुभमन गिल उपकप्तानी करेंगे। एक तरफ जहां अर्शदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया है। वहीं दूसरी ओर मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन को स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया है। इतना ही नहीं, विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार बल्लेबाजी कर रहे करुण नायर को भी जगह नहीं दी गई है। इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम आपको बताते हैं, कि आखिर किस वजह से इन खिलाड़ियों को नजरअंदाज किया गया।

इन 4 इनफॉर्म खिलाड़ी को ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम में जगह नहीं दिया गया है।

Scroll to load tweet…

1. करुण नायर

करुण नायर के लिए हालिया फॉर्म शानदार रहा है। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी 2025 की 8 पारियों में 752 की जबरदस्त औसत से 752 रन बनाए हैं। इस दौरान करुण ने 5 शतक भी जमाया। नायर के बल्ले से लगातार 4 सेंचुरी निकली। इसके बावजूद भी इस खिलाड़ी को BCCI ने नजरअंदाज कर दिया। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में जगह नहीं मिली। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि “किसी भी प्लेयर का फॉर्म स्वाभाविक है। लेकिन, हमें 15 खिलाड़ियों को ही टीम में जगह देना है।”

Scroll to load tweet…

2. संजू सैमसन

भारतीय के लिए टी20 इंटरनेशनल में लगातार 2 शतक लगाने वाले संजू सैमसन को भी चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में जगह नहीं दी गई है। सभी उम्मीद लगा रहे थे, कि संजू को दूसरे विकेटकीपर के तौर पर स्क्वॉड में जगह मिलेगी। लेकिन, चयनकर्ताओं ने भरोसा नहीं जताया। संजू सैमसन के बाहर होने का एक और रीजन उनका घरेलू क्रिकेट में नहीं खेलना भी है।

Scroll to load tweet…

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, शमी की वापसी, सिराज हुए बाहर

3. नीतीश कुमार रेड्डी

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शतक लगाने वाले युवा बल्लेबाज नीतीश कुमार रेड्डी को भी ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 स्क्वॉड में जगह नहीं दी गई है। इसका सबसे बड़ा रीजन हार्दिक पांड्या का अनुभव है। चयनकर्ताओं ने हार्दिक पर भरोसा जताया। वहीं, अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर को चुना गया है।

Scroll to load tweet…

4. मोहम्मद सिराज

श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप में कहर बरपाने वाले तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को भी टीम से बाहर कर दिया गया है। साल 2022 के बाद वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी मोहम्मद सिराज ही हैं। उसके बावजूद भी उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई। उनके बाहर होने को लेकर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि “मोहम्मद सिराज नई गेंद से जितना प्रभावशाली होते हैं, उतना पुराना गेंद से वह सक्षम नहीं हैं।”

Scroll to load tweet…

यह भी पढ़ें: ICC Champions Trophy 2025: समय से लेकर लाइव प्रसारण तक, यहां पढ़ें हरेक जानकारी?