Champions Trophy 2025 Team India Squad: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत होने में अब केवल एक हफ्ते का समय रह गया है। 19 फरवरी से इस बड़े टूर्नामेंट का बिगुल बज जाएगा। भारत समेत विश्व की कुल 8 टीमें इस इवेंट में एक दूसरे के साथ लोहा लेते हुए दिखाई देगी। सभी टीमों ने अपनी-अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। भारतीय टीम ने भी कुर्सी की पेटी बांध ली है और दुबई उड़ने के लिए तैयार है। टीम इंडिया इस बड़े टूर्नामेंट से पहले इंग्लैंड को 3-0 से वनडे सीरीज हरा चुकी है। भले ही मेन इन ब्ल्यू ने अंग्रेजों का सफाया कर दिया, लेकिन सीरीज के दौरान काफी फेर बदल किए गए। इसी बीच आज हम आपको बताते हैं, कि चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम की प्लेइंग 11 बनाने में मैनेजमेंट के लिए कितना माथापच्ची करनी पड़ेगी।
BCCI ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम का फाइनल स्क्वॉड तैयार कर दिया है। 15 खिलाड़ियों को टीम में मौका मिला है, जबकि 3 प्लेयर्स रिजर्व में रखे गए हैं। टीम में पहले से मौजूद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल बाहर हो गए। चोटिल बुमराह का बाहर होना एक बहुत बड़ा झटका है, जबकि जायसवाल को स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के लिए आउट कर दिया गया।
केएल राहुल या ऋषभ पंत कौन होंगे प्लेइंग 11 का हिस्सा?
टीम इंडिया इस बड़े टूर्नामेंट में 6 बल्लेबाजों के साथ उतरने वाली है। भारतीय प्लेइंग 11 में रोहित शर्मा, शुभमन गिल ओपनिंग करते दिखेंगे। उसके बाद 3 पर विराट कोहली, 4 पर श्रेयस अय्यर खेलेंगे। अब नंबर 5 का सवाल है, जहां इंग्लैंड के खिलाफ 2 मैचों में अक्षर पटेल को मौका दिया गया था। इंग्लैंड के सामने केवल ऋषभ पंत को छोड़कर सभी को खेलने का मौका मिला। जबकि टीम में केएल राहुल खेल तो रहे थे, लेकिन उनकी बल्लेबाजी छठे नंबर पर आ रही थी। अब ऐसे में सवाल उठता है, कि क्या राहुल की जगह नंबर 6 पर पंत सही विकल्प नहीं होंगे?
यशस्वी-बुमराह बाहर, 2 नए चेहरे को मौका, चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले बदल गई टीम इंडिया की तस्वीर
चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की गेंदबाजी पर एक नजर
इसके अलावा 5 ऑलराउंडर इस टीम का हिस्सा बने हैं। वहीं, केवल 3 तेज गेंदबाज भारतीय दल में हैं। चौथे पेसर के रूप में हार्दिक पांड्या को मौका मिला है। टीम में स्पिन गेंदबाजी का बहुत सारे विकल्प हैं, लेकिन पेस में केवल 3, जिसमें हर्षित और अर्शदीप नए हैं और शमी लय में नहीं हैं। ऐसे में यदि दुबई में तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिली, तो क्या टीम इंडिया के लिए परेशानी खड़ी नहीं होगी? भारत का मैच बांग्लादेश, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से है। पाक के पास तेज गेंदबाजी की खान है। वहीं, न्यूजीलैंड के पास भी अच्छे पेसर्स हैं। ऐसे में भारतीय गेंदबाज उनके सामने थोड़े कम अनुभव वाले होंगे।
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी।
रिजर्व खिलाड़ी: यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे, मोहम्मद सिराज
ICC Champions Trophy 2025: समय से लेकर लाइव प्रसारण तक, यहां पढ़ें हरेक जानकारी?