Lahore host Champions Trophy curtain raiser at Dewan-e-Khas: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने जा रही है। पहला मुकाबला मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में खेला जाएगा। इससे पहले पाकिस्तान में इस बड़े टूर्नामेंट का भव्य समारोह आयोजन किया गया। आईसीसी ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के द्वारा बीते संडे को लाहौर का प्रसिद्ध किला दीवान ए खास में मेगा इवेंट के उद्घाटन समारोह में चैंपियंस ट्रॉफी लॉन्च किया गया। उद्घाटन मैच से पहले कर्टेन रेजर इवेंट ने पाकिस्तान क्रिकेट फैंस का जोश हाई कर दिया है। इसमें मजा तब आ गया, जब किले पर INDIA लिखा गया। 

रविवार को लाहौर के दीवान ए खास का रेजर इवेंट समारोह आयोजन हुआ। जिसमें चैंपियंस ट्रॉफी 2017 जीतने वाले सभी पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी मौजूद रहे। इस बार पाकिस्तान इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। ऐसे में डिफेंडिंग चैंपियन अपने घर पर ट्रॉफी को बचना चाहेगी। पाकिस्तान ने साल 2017 में फाइनल में भारतीय टीम को 180 रनों के बड़े अंतर से हराया था। द ओवल, लंदन में टीम इंडिया को करारी हार का सामना करना पड़ा था।

Scroll to load tweet…

Champions Trophy 2025: रोहित-विराट ने प्रैक्टिस सेशन में बहाए पसीने, शमी ने भी गेंदबाजी में दिखाई धार, देखें VIDEO

पाकिस्तानी समर्थकों को पीसीबी ने दिया है बहुत बड़ा तोहफा

लाहौर में आयोजित हुए इस इवेंट के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी भी मौजूद थे। उनका कहना है कि कैसे 8 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान की धरती पर खेला जा रहा है। यह सभी क्रिकेट फैंस को उत्साहित करने वाला पल है। उन्होंने पाकिस्तान के समर्थकों को इस टूर्नामेंट की मेजबानी करके बड़ा तोहफा दिया है।

Scroll to load tweet…

पीसीबी के अध्यक्ष मोहसिन नक्वी ने इवेंट के दौरान कही ये बात

नकवी ने कर्टेन रेजर इवेंट के दौरान कहा कि "29 साल बाद आईसीसी चैंपियंस का आयोजन पाकिस्तान में किया जा रहा है। यह टूर्नामेंट केवल एक क्रिकेट नहीं, बल्कि लोगों की फिलिंग्स है। यह सभी पाकिस्तान क्रिकेट फैंस के लिए बहुत बड़ा अवसर है। यह टूर्नामेंट पाकिस्तान में क्रिकेट की विरासत को दर्शाता है। यह क्षण आप सभी के क्रिकेट के मैदान में पूरी तरह से पहुंचकर सपोर्ट करने वाला है।"

भारत-पाकिस्तान खिलाड़ियों के बीच हुए 3 बड़े लड़ाई-झगड़े, एक में आ गई हाथापाई की नौबत