Heinrich Klaasen Retirement: साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने अंतरास्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से उन्होंने फैंस को इसकी जानकारी दी।
Heinrich Klaasen Retirement: साल 2025 क्रिकेट में रिटायरमेंट का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। विराट कोहली, रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन जैसे दिग्गजों ने क्रिकेट के कुछ फॉर्मेट को अलविदा कहा है। वहीं, ग्लेन मैक्सवेल ने ODI क्रिकेट से संन्यास ले लिया। अब एक और बड़े खिलाड़ी ने यह चौंकाने वाला निर्णय लिया है। जी हां, साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का फैसला किया है। उन्होंने अपने देश के लिए 4 टेस्ट, 60 वनडे और 58 टी20i खेले हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी टीम के लिए कई बड़ी और यादगार पारियां खेली हैं। हालांकि, वो लीग मैचों में अभी भी दिखेंगे। लेकिन, हरी जर्सी में वो नजर नहीं आएंगे।
क्लासेन ने अपनी ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम से अपने संन्यास की पुष्टि की। साल 2024 जनवरी महीने में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था। वह केवल वनडे और टी20i खेल रहे थे। लेकिन, अब उन्होंने तीनों फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। इसी साल अप्रैल महीने में साउथ अफ्रीका CSA के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में उनका नाम नहीं शामिल किया गया था।
भारत के खिलाफ फाइनल में खेली थी यादगार पारी
हेनरिक क्लासेन द्वारा टी20i विश्व कप में फाइनल में भारत के खिलाफ खेली गई लाजवाब पारी को कौन क्रिकेट फैन भूल सकता है। टीम इंडिया के गेंदबाजों की उन्होंने जमकर पिटाई कर दी थी और 27 गेंदों पर 52 रन बनाए थे। इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 5 छक्के मारे। एक समय ऐसा लग रहा था, कि वो भारतीय टीम से खिताब छीन लेंगे। लेकिन, हार्दिक पांड्या की एक लाजवाब गेंद ने उन्हें आउट कर दिया और साउथ अफ्रीका मैच के साथ खिताब से भी दूर रह गई। भारत ने 6 रनों से इस मैच को जीतकर दूसरी बार विश्व कप की ट्रॉफी उठाई थी।
हेनरिक क्लासेन के इंटरनेशनल करियर पर एक नजर
हेनरिक क्लासेन के इंटरनेशलन करियर पर एक नजर डालें, तो उन्होंने 4 टेस्ट मैचों में 13 की औसत से 104 रन बनाए हैं। इसके अलावा 60 वनडे क्रिकेट में 43.69 की औसत से 2141 रन मारे हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 11 अर्धशतक जड़ा है। साउथ अफ्रीका टीम के लिए इस धाकड़ बल्लेबाज ने कुल 58 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं, जिसमें 23.25 की औसत से 1000 रन बनाए हैं। अब वो इंटरनेशनल मैचों में खेलते हुए नजर नही आएंगे।