Hasin Jahan viral video: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी मोहम्मद शमी कोलकाता हाई कोर्ट से मिले फैसले के बाद जहां लाइमलाइट से दूर हैं, तो उनकी वाइफ हसीन जहां सोशल मीडिया पर इस कदर एक्टिव है कि हर दिन अपने वीडियो शेयर कर रही हैं। एक वीडियो में वह मोहम्मद शमी को आई लव यू जानू कह रही हैं, तो किसी में उन्हें नीचा दिखाने का मौका भी नहीं छोड़ रही हैं। इस बीच उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसे देखकर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं कि यह आंखों की मस्ती नहीं चार लाख की चमक है।
हसीन जहां ने रेखा के गाने पर बनाया वीडियो (Hasin Jahan In Aankhon Ki Masti video)
इंस्टाग्राम पर हसीन जहां ने अपना एक वीडियो पोस्ट किया हैं। इस वीडियो में वह व्हाइट कलर का सूट पहने रेखा के फेमस गाने इन आंखों की मस्ती पर रील क्रिएट करती हुई नजर आ रही हैं और कहती हैं कि इन आंखों की मस्ती के मस्ताने हजारों हैं। वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा व्हाइट ब्यूटी, माशाल्लाह, खुशकिस्मत हूं शुक्र अल्हम्दुलिल्लाह... सोशल मीडिया पर हसीन जहां का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं।
'फैंस बोले 4 लाख की चमक दिख रही है' (Hasin Jahan 4 lakh alimony reaction)
सोशल मीडिया पर हसीन जहां का यह वीडियो इस कदर ट्रेंड कर रहा है कि फैंस भी इस पर ढेर सारे कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा 4 लाख की खुशी में डांस कर रही हैं। तो एक यूजर ने लिखा यह आंखों की मस्ती नहीं चार लाख मंथली मिलने की खुशी है हसीन जहां जी। तो एक यूजर ने लिखा कि इन पैसों को अपनी बेटी के ऊपर ही खर्च करो। बता दें कि मोहम्मद शमी और हसीन जहां का कोर्ट केस 7 साल से कोलकाता हाई कोर्ट में चल रहा है, जिसमें हसीन जहां को चार लाख रुपए हर महीने गुजारा भत्ता देने के लिए कोर्ट ने हाल ही में आदेश दिया है। इसमें से डेढ़ लाख हसीन जहां के लिए और ढाई लाख उनकी बेटी के लिए दिया जाएगा। हसीन जहां कोर्ट के फैसले पर ढेर सारी प्रतिक्रिया दे चुकी हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि यह ₹400000 भी बहुत कम है, तो वहीं मोहम्मद शमी की ओर से इस पर कोई भी रिएक्शन अब तक नहीं आया है।