सार
IND vs PAK: पाकिस्तान को हराने के ठीक एक दिन बाद हार्दिक पांड्या ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की। जिसमें वह काफी कूल दिखाई दे रहे हैं। फैंस उनके पोस्ट पर विराट कोहली का नाम लेकर क्यों कमेंट कर रहे हैं? आईए जानते हैं।
Hardik Pandya Shared pictures after win over Pakistan: टीम इंडिया के हार्दिक पांड्या सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव नजर आते हैं। फैंस के बीच हुआ हमेशा चर्चा का विषय बने रहते हैं। हार्दिक इस समय चैंपियंस ट्रॉफी में कमाल के प्रदर्शन कर रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ भी उन्होंने लाजवाब गेंदबाजी की थी। जिसके चलते भारतीय टीम को जीत भी मिली। हार्दिक पांड्या पाकिस्तान को हराने के बाद अब मस्ती के मूड में नजर आ रहे हैं। उन्होंने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह काफी कूल अंदाज में समुद्र किनारे मौज मस्ती करते हुए दिखे हैं। फैंस उस पोस्ट पर जमकर लाइक्स और कमेंट्स दे रहे हैं।
हार्दिक पांड्या की नई तस्वीरों ने फिर मचाई तबाही
दरअसल, हार्दिक पांड्या ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुल 6 तस्वीरों को शेयर किया है। इन तस्वीरों में वह समुद्र किनारे नजर आ रहे हैं। उनका लुक और स्टाइल काफी आकर्षक लग रहा है। उन्होंने सर पर हैट लगा रखी है और आंखों पर चश्मा लगाया है, जिससे उनका अंदाज लाजवाब लग रहा है। तस्वीरें देख ऐसा लग रहा है, जैसे वह सनराइजर के समय वह मॉर्निंग बाथ करने गए हैं। फैंस को उनका अंदाज बेहद पसंद आ रहा है और खूब कमेंट्स दे रहे हैं।
हार्दिक पांड्या की पोस्ट पर फैंस ने विराट का किया जिक्र
उनकी तस्वीरों पर लोग ज्यादातर विराट कोहली के बारे में बात कर रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेलने वाले विराट के लिए एक फैंस ने हार्दिक को कमेंट में लिखा कि "भाई यदि विराट कोहली का सेंचुरी छूट जाता, तो बहुत ज्यादा आप ट्रोल हो जाते।" वहीं, एक अन्य यूजर ने कमेंट किया "भाई आपने तो सभी विराट के फैंस की धड़कने बढ़ा दी थी।"
विराट कोहली का नाम लेकर क्यों हार्दिक होने लगे ट्रोल
विराट कोहली को लेकर हार्दिक पांड्या की तस्वीरों पर फैंस द्वारा कमेंट इसीलिए किया गया, क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ विराट शतक के नजदीक थे और भारत को जीत के लिए 10 रनों की जरूरत थी। लेकिन, हार्दिक ने एक छक्का मार दिया। इतने से भी हार्दिक नहीं रुके और फिर से शॉट खेलने का प्रयास किया, लेकिन विराट की किस्मत अच्छी रही और वो आउट हो गए। जिसके बाद विराट ने चौका लगाकर शतक जड़ा।