- Home
- Sports
- Cricket
- हार्दिक पांड्या से पहले इस टीवी स्टार के साथ था नताशा स्टेनकोविक का अफेयर, देखें उनकी वायरल फोटोज
हार्दिक पांड्या से पहले इस टीवी स्टार के साथ था नताशा स्टेनकोविक का अफेयर, देखें उनकी वायरल फोटोज
स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या 14 फरवरी को एक बार फिर शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। वह अपनी वाइफ नताशा स्टेनकोविक के साथ ही सात फेरे लेंगे। लेकिन क्या आप जानते हैं हार्दिक से पहले नताशा का अफेयर किसके साथ था? आइए हम बताते हैं.
- FB
- TW
- Linkdin
-1676351630320.jpg?impolicy=All_policy&im=Resize=(690))
सर्बियाई मॉडल और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक बॉलीवुड का भी जाना माना नाम है। उन्होंने रैपर बादशाह के साथ डीजे वाले बाबू गाने में शानदार काम किया था।
इतना ही नहीं नताशा स्टेनकोविक बिग बॉस सीजन 8 और नच बलिए में भी नजर आ चुकी हैं। नच बलिए में वह अपने एक्स ब्वॉयफ्रेंड अली गोनी साथ नजर आई थीं।
बता दें कि हार्दिक पांड्या से पहले नताशा स्टेनकोविक टेलीविजन एक्टर अली गोनी के साथ रिलेशनशिप में थी। दोनों ने 1 साल तक एक-दूसरे को डेट किया।
बताया जाता है कि अली और नताशा की मुलाकात अली की सिस्टर इन लॉ ने करवाई थी। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को डेट किया और एक साथ नच बलिए सीजन 9 में भी नजर आए। लेकिन इसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया।
अपने ब्रेकअप के बारे में खुद अली गोनी ने बात करते हुए बताया था कि हम दोनों का कल्चरल बैकग्राउंड बहुत अलग था। इस वजह से थोड़ा मनमुटाव हुआ। मैं नताशा के लिए हमेशा अच्छी की प्रार्थना करता हूं।
इतना ही नहीं जब नताशा स्टेनकोविक ने हार्दिक पांड्या के बेटे को 30 जुलाई 2020 को जन्म दिया, तब भी अली गोनी ने उनके लिए एक प्यारा सा मैसेज लिखा था और कहा था कि अरे मम्मी बन गई बधाई हो नताशा और हार्दिक...
बता दें कि नताशा स्टेनकोविक ने मई 2020 में लॉकडाउन के दौरान हार्दिक पांड्या से शादी की थी और उसके 2 महीने बाद ही बेटे को जन्म दिया था। उस वक्त दोनों की शादी ग्रैंड तरीके से नहीं हो पाई थी, इसलिए अब 14 फरवरी 2023 को दोनों उदयपुर में भव्य तरीके से शादी समारोह आयोजित करने जा रहे हैं।
ये भी पढे़ं- Valentine day 2023: मिलिए क्रिकेट जगत के 10 सबसे रोमांटिक खिलाड़ियों से और देखें उनकी प्यारी तस्वीरें