Hardik Pandya most expensive watches: हार्दिक पांड्या सिर्फ क्रिकेटर नहीं, स्टाइल आइकॉन भी हैं! करोड़ों की घड़ियों का उनका कलेक्शन देखकर दंग रह जाएँगे। पाटेक फिलिप से लेकर रोलेक्स तक, जानिए उनकी पसंदीदा घड़ियों के बारे में।
Hardik Pandya watch collection: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ना सिर्फ अपनी धाकड़ बल्लेबाजी और गेंदबाजी के लिए मशहूर हैं, बल्कि अपने स्टाइलिश फैशन और एक्सपेंसिव वॉच कलेक्शन को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। हार्दिक के पास कई लग्जरी ब्रांड की करोड़ों की घड़ियां हैं, जिनकी कीमत इतनी है कि इसमें एक शानदार बंगला भी आ जाए। तो चलिए आज हम आपको बताते हैं भारतीय टीम के हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का लग्जरी वॉच कलेक्शन...
1. Patek Philippe Nautilus Platinum 5711
पाटेक फिलिप नॉटिलस प्लैटिनम वॉच हार्दिक पांड्या के वॉच कलेक्शन की सबसे महंगी घड़ी हैं। इसमें डायमंड सेटिंग और ब्लू रंग का डायल है। इस घड़ी की कीमत लगभग 5 करोड़ रुपए के आसपास है।
2. Rolex Daytona Rainbow
हार्दिक के शानदार वॉच कलेक्शन में रंग बिरंगी डायमंड सेटिंग और गोल्ड प्लेटेड रोलेक्स डेटोना रेनबो घड़ी भी है। हार्दिक कई सारे मैच और पब्लिक इवेंट में इस घड़ी को पहन चुके हैं। इस घड़ी की कीमत लगभग ढाई करोड़ रुपए है।
3. Audemars Piguet Royal Oak Offshore Chronograph
हार्दिक को फॉर्मल घड़ियों के अलावा स्पोर्टी वॉच पहनने का भी बहुत शौक हैं। उनके पास कई स्पोर्ट्स वियर वॉचेस भी हैं, जो स्पोर्टी और कूल लुक देती है। हार्दिक मैच के दौरान अक्सर ऑडेमार्स पिगुएट रॉयल ओक ऑफशोर क्रोनोग्राफ वॉच और इसी ब्रांड के शूज पहनते हैं। इसकी कीमत लगभग 1 करोड़ के आसपास है।
4. Richard Mille RM 11-03
यह घड़ी हर स्पोर्ट पर्सन की पहली पसंद मानी जाती है, क्योंकि इसमें हाईटेक मैकेनिज्म और लाइटवेट डिजाइन होता है। हार्दिक की रिचर्ड मिल आरएम 11-03 घड़ी की कीमत लगभग डेढ़ करोड़ रुपए है।
5. Hublot Big Bang Unico King Gold
हार्दिक को गोल्ड प्लेटेड और यूनिक डिजाइन वाली घड़ियां पहनने का बहुत शौक है। हार्दिक की हुबलोट बिग बैंग यूनिको किंग गोल्ड घड़ी भी 30 लाख रुपए से ज्यादा की है। हार्दिक पार्टी और फैशन शो के दौरान अक्सर ये स्टेटमेंट वॉच पहनना पसंद करते हैं।
हार्दिक पांड्या की नेटवर्थ (Hardik Pandya net worth 2025)
हार्दिक पांड्या भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे अमीर क्रिकेटरों में से एक माने जाते हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उनकी नेटवर्थ करीब 91 करोड़ रुपए हैं। वनडे के एक मैच खेलने के लिए उन्हें ₹6 लाख और टी20 मैच खेलने के लिए 3 लाख प्रति मैच मिलता है। इसके अलावा मुंबई इंडियंस ने उन्हें 16.35 करोड़ रुपए की भारी भरकम कीमत देकर अपनी टीम में भी शामिल किया हैं। हार्दिक की इनकम का सोर्स क्रिकेटर फीस, ब्रांड एंडोर्समेंट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और कई सारे इन्वेस्टमेंट हैं।