GT vs CSK Toss Update: गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 67वां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस सीजन आखिरी बार एमएस धोनी खेलते हुए नजर आएंगे। उनकी टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है। चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। गुजरात की टीम पहले गेंदबाजी करने उतरेगी। एक तरफ जहां शुभमन गिल की नजरें इस मुकाबले को जीतकर टॉप 2 पर कब्जा करने पर होंगी, तो वहीं दूसरी ओर धोनी के टीम की नजरें अच्छा खेल दिखाने पर होंगी। दोनों टीमों के बीच यह आखिरी लीग मैच है।
IPL 2025 प्वाइंट्स टेबल की नजर से गुजरात और चेन्नई का मुकाबला काफी अहम होने वाला है। सीएसके के लिए अब इस सीजन में कुछ बचा हुआ नहीं है। ऐसे में वो एक शानदार जीत के साथ सफर समाप्त करना चाहेगी। वहीं, जीटी पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी है। शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस के लिए यह मुकाबला काफी बड़ा है। यदि टीम को टॉप 2 से फिनिश करना है, तो चेन्नई को किसी भी सूरत में हराना ही होगा। फिलहाल GT के 13 मैचों में 18 अंक हैं और आज उनके पास अंतिम मौका है। उनके अलावा पंजाब (17 अंक), बेंगलुरु (17 अंक) और मुंबई (16 अंक) भी उनके आगे जा सकती है। तीनों के 1-1 मैच बचे हुए हैं।
आज के मुकाबले के लिए दोनों टीमों में हुए हैं बदलाव
इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों के अंदर बदलाव देखने को मिला है। चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग 11 से रवीचंद्रन अश्विन को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है, जबकि उनकी जगह पर अब तक बल्ले से फ्लॉप रहे दीपक हुडा को मौका मिला है। इसके अलावा गुजरात टाइटंस की प्लेइंग 11 में कागिसो रबाडा की जगह गेराल्ड कोएटजी को चांस दिया गया है। हालांकि, पिछला मुकाबला रबाडा खेल रहे थे, लेकिन महंगे साबित हुए थे। ऐसे में यह बदलाव बड़ा माना जा रहा है।
GT और CSK दोनों टीमों की प्लेइंग 11 पर एक नजर
GT की प्लेइंग 11: शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, मोहम्मद सिराज, साईं किशोर, राशिद खान, गेराल्ड कोएटजी, अरशद खान, प्रसिद्ध कृष्णा।
इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: साईं सुदर्शन, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, वाशिंगटन सुंदर, ईशांत शर्मा।
CSK की प्लेइंग 11: आयुष म्हात्रे, डेवोन कॉन्वे, उर्विल पटेल, दीपक हुडा, रविंद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), नूर अहमद, अंशुल कंबोज, खलील अहमद।
इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: विजय शंकर, रवीचंद्रन अश्विन, कमलेश नागरकोटी, मथीसा पथीराना, रामकृष्ण घोष।