सार
भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर टीम के साथ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए दुबई निकल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर शेयर की है, जो सबका ध्यान आकर्षित कर रहा है। मिठाई खाते हुए उनका अंदाज लोगों को पसंद आ रहा है।
Gautam Gambhir shared a post on Instagram: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर काफी ज्यादा सुर्खियों में बने रहते हैं। जब से उन्होंने भारतीय टीम की कमान संभाली है, तब से काफी सारे बदलाव देखने को मिले हैं। T20i में विस्फोटक बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक बदल चुकी है। अब उनके सामने ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब खड़ा है, जिसे जीतने के लिए भारतीय दल दुबई रवाना हो चुकी है। टीम के साथ हेड कोच गौतम गंभीर भी ट्रॉफी जीतने निकल पड़े हैं। इसी बीच गंभीर की एक पोस्ट ने सोशल मीडिया का माहौल बदल दिया है। आईसीसी इवेंट की गर्माहट के बीच गौती ने थोड़ी मिठास डालने के कोशिश की है।
दुबई पहुंचते ही गौतम गंभीर ने टीम इंडिया में भरी मिठास
दरअसल, भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने रविवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर शेयर की है। जिसमें वह किसी रेस्टोरेंट के अंदर मिठाई खाते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने टीम इंडिया की कीट भी पहन रखी है। उनके बाउल में दिख रहा मिठाई गुलाब जामुन लग रहा है। वह स्माइल करते हुए मिठाई का आनंद ले रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने अपने कैप्शन में ही इसका जिक्र किया। उन्होंने लिखा कि “जिंदगी छोटी है, इसे मिठास बनाएं।”
गंभीर के इंस्टा पोस्ट पर युवराज सिंह ने दिए मजेदार कमेंट
गौतम गंभीर के इंस्टाग्राम पोस्ट पर फैंस जमकर लाइक्स और कमेंट देने में लगे हैं। कोई उनकी तस्वीरों की तारीफ कर रहा है, तो कुछ लोग उनसे चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीतने की गुहार लगा रहा है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि "जिंदगी छोटी है, एक बार और चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब दिला दो।" इतना ही नहीं, टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने भी कमेंट करते हुए लिखा कि "यदि जीवन छोटी है, तो आप स्माइल करो।" जिसपर गंभीर ने रिप्लाई देते हुए कहा कि "आप मेरी पुरानी पोस्ट देखो, जब भी आप मेरे आसपास रहते हो मैं मुस्कुराता हूं।"
पहली बार आईसीसी खिताब में हेड कोच रहेंगे गौतम गंभीर
गौतम गंभीर ने टीम इंडिया की कमान संभाली है, उसके बाद पहली बार कोई आईसीसी इवेंट में शामिल हो रहे हैं। ऐसे में बतौर कोच हुआ पहली बार में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब उठाना चाहेंगे। गंभीर की टीम में ऐसे कई धुरंधर खिलाड़ी हैं, जिनके पास यह कारनामा करने की पूरी काबिलियत है। कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली ऐसे दिग्गज खिलाड़ी टीम इंडिया का हिस्सा हैं।
गौतम गंभीर ने डुबो दी टीम इंडिया की नैया, साल 2024 में दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड