27 अगस्त 2025 से गणेश उत्सव की शुरुआत हो गई है और यह पर्व 6 सितंबर तक मनाया जाएगा। इस महोत्सव की धूम क्रिकेट जगत में भी शुरू हो गई है। गणपति बप्पा के साथ खिलाड़ियों की AI तस्वीरें बेहद प्यारी लग रही हैं। 

Ganesh Chaturthi 2025: देश में बेहद धूम-धाम से गणपति बप्पा का आगमन हो चुका है। इस साल गणेश चतुर्थी का यह त्योहार 27 अगस्त से लेकर 6 सितंबर (अनंत चतुर्दशी) तक मनाया जाएगा। ऐसे में देशवासियों के बीच हर्षों उल्लास का माहौल है। गणेश पूजा के रंग में क्रिकेट जगत भी रंग चुका है। इस अवसर पर खिलाड़ियों की AI तस्वीरें शेयर की गई हैं, जिनमें कई बड़े क्रिकेटर्स विघ्नहर्ता गणेश भगवान की पूजा में लीन नजर आ रहे हैं। आइए उनके ऊपर नजर डालते हैं।

दरअसल, गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने अपने खिलाड़ियों की AI तस्वीरें साझा की हैं। उन तस्वीरों में जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या से लेकर श्रेयस अय्यर जैसे बड़े खिलाड़ी दिखाई दे रहे हैं। गणेश भगवान के साथ क्रिकेटरों की एआई तस्वीरें बेहद ही प्यारी लग रही हैं।

CSK के खिलाड़ियों की तस्वीरें

सबसे पहले हम आईपीएल की मोस्ट पॉपुलर टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स पर नजर डालते हैं। इसमें रविचंद्रन अश्विन, ऋतुराज गायकवाड़, रवींद्र जडेजा और विजय शंकर दिखाई दे रहे हैं। विनायक चतुर्थी पर खिलाड़ियों की तस्वीर बेहद प्यारी लग है।

View post on Instagram
 

GT के खिलाड़ियों की AI तस्वीर

गुजरात टाइटंस ने भी गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर अपने खिलाड़ियों की तस्वीरें पोस्टर के जरिए साझा किया है। इस तस्वीर में शुभमन गिल, प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर और साईं सुदर्शन गणपति बप्पा को हाथ जोड़कर प्रणाम करते हुए नजर आ रहे हैं।

View post on Instagram
 

ये भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2025: श्रीगणेश के ये हैं 10 सबसे पावरफुल मंत्र

DC के खिलाड़ियों की AI तस्वीर

गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी ने भी अपने खिलाड़ियों की तस्वीरें पोस्टर के जरिए शेयर की है। इस तस्वीर में अक्षर पटेल अपनी पत्नी के साथ हाथों में गणेश भगवान को लिए हुए नजर आ रहे हैं। उनके बगल में केएल राहुल और विमेंस टीम की खिलाड़ी शेफाली वर्मा खड़ी हैं।

View post on Instagram
 

PBKS के खिलाड़ियों की AI तस्वीर

पंजाब किंग्स ने भी अपने सरपंच साहब यानी कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ कई खिलाड़ियों की एक पोस्टर इमेज शेयर की है। इसमें आप देख सकते हैं, कि श्रेयस ने अपने गोद में गणेश भगवान को ले रखा है और उनके बगल में अन्य खिलाड़ी भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं।

View post on Instagram
 

MI के खिलाड़ियों की AI तस्वीर

अब गणेश उत्सव का त्योहार हो और मुंबई वाले इसमें पीछे हट जाएं, ये पॉसिबल ही नहीं है। आईपीएल की सफल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने भी गणेश चतुर्थी का पोस्टर शेयर किया है, जो बेहद प्यारी लग रही है। इस AI तस्वीर में बड़े गणेश भगवान के बगल में रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या झूमते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि जसप्रीत बुमराह झाल बजा रहे हैं। वहीं, सूर्यकुमार यादव प्रसाद बांटते हुए दिख रहे हैं।

View post on Instagram
 

ये भी पढ़ें- International Dog Day: धवन और सूर्या ने शेयर की प्यारी तस्वीरें, ये क्रिकेटर्स भी डॉग्स पर छिड़कते हैं जान