Shikhar Dhawan meet Bageshwar Dham: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी शिखर धवन इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में हैं। पहले आईसीसी चैंपियंस लीग के मैदान पर, फिर एक महफिल में और अब सीधे बागेश्वर धाम के आशीर्वाद लेने के लिए शिखर धवन अपनी गर्लफ्रेंड सोफी शाइन के साथ नजर आए। दरअसल, हाल ही में शिखर धवन अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड सोफी के साथ श्री बागेश्वर बालाजी सनातन मठ मुंबई पहुंचे और पंडित धीरेंद्र शास्त्री का आशीर्वाद लिया। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो भी वायरल हो रहा है, जहां पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने क्रिकेटर को मंच पर बुलाकर उनके योगदान की तारीफ भी की और उनके साथ क्रिकेट भी खेला

क्या शादी से पहले बागेश्वर धाम का आशीर्वाद लेने पहुंचे शिखर धवन (Shikhar Dhawan at Bageshwar Dham)

सोशल मीडिया पर शिखर धवन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं। जिसमें वह अपनी गर्लफ्रेंड सोफी शाइन के साथ बागेश्वर धाम के पीठाधीश धीरेंद्र शास्त्री का आशीर्वाद लेने के लिए मुंबई के मठ में पहुंचे। इस दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने शिखर धवन को केसरिया रंग की पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने सोफी के साथ यहां स्थित शिवलिंग की पूजा भी की। शिखर धवन और धीरेंद्र शास्त्री ने साथ में क्रिकेट भी खेला। पहले धवन ने बल्लेबाजी की और एक गेंद पर धीरेंद्र शास्त्री ने पूर्व क्रिकेटर को बोल्ड कर दिया। इसके बाद धीरेंद्र शास्त्री ने बैटिंग की और धवन की बॉल पर कई शॉट्स भी लगाएं। जब शिखर धवन ने उन्हें बोल्ड किया तो धीरेंद्र शास्त्री ने मजाकिया अंदाज में कहा यह तो नो बॉल थी।

YouTube video player

गर्लफ्रेंड के साथ बनाई थी रील (Shikhar Dhawan girlfriend Sophie Shine)

यह पहली बार नहीं है जब शिखर धवन अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड के साथ नजर आए हैं। इससे पहले एयरपोर्ट पर भी वह उनके साथ स्पॉट हो चुकी हैं। हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शिखर धवन ने सोफी के साथ एक रील भी क्रिएट की थी और इसे शेयर करते हुए लिखा था गब्बर इस बैक... एक इंटरव्यू के दौरान उनकी गर्लफ्रेंड के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा नाम नहीं बताऊंगा लेकिन इस कमरे में बैठी हुई सबसे खूबसूरत लड़की मेरी गर्लफ्रेंड हैं। सोफी उस समय उसी कमरे में मौजूद थीं।

कौन है सोफी शाइन (Who is Sophie Shine)

सोफी शाइन आयरलैंड की रहने वाली बेहद खूबसूरत लड़की हैं। दुबई में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए मैच के दौरान भी वह शिखर धवन के साथ नजर आई थीं। बता दें कि इससे पहला शिखर धवन ने ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली आयशा मुखर्जी के साथ सात फेरे लिए थे, जिससे उनका एक बेटा जोरावर सिंह भी हैं। हालांकि, 2 साल पहले दोनों का तलाक हो गया।