शनिवार को दिल्ली कैपिटल और पंजाब किंग्स के बीच हुए मैच में भले ही पंजाब को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन पंजाब किंग्स की मालकिन को एक फिल्मों के लिए एक पार्टनर जरूर मिल गया है।

Faf reacts to viral photo with Preity: इंडियन प्रीमियर लीग एक ऐसा प्लेटफार्म है, जहां पर क्रिकेट और सिनेमा का एक स्ट्रांग बॉन्ड देखने को मिलता है। ऐसा ही एक पल शनिवार को मैदान पर देखने को मिला, जब पंजाब किंग्स की को-ओनर और एक्ट्रेस प्रीति जिंटा अपनी टीम पंजाब किंग्स के मैच के लिए जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में पहुंची। मैच के बाद वह दिल्ली कैपिटल्स के कैप्टन फाफ डु प्लेसिस से मिली और दोनों की तस्वीर भी तेजी से वायरल हो रही हैं। तस्वीर पर मजेदार ट्वीट करते हुए फैंस ने लिखा कि दोनों को फिल्म करनी चाहिए, तो इस पर फाफ ने भी फैंस को जवाब दिया, आइए आपको बताएं क्या...

क्या प्रीति जिंटा के साथ फिल्म करेंगे फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis and Preity Zinta movie)

पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मैच के बाद प्रीति जिंटा अपनी टीम के खिलाड़ियों के साथ-साथ दिल्ली कैपिटल्स के प्लेयर से भी बातचीत करती हुई नजर आईं। इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स की स्टैंड में कप्तान फाफ डु प्लेसिस से प्रीति जिंटा ने हाल-चाल पूछा। इस दौरान दोनों की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिस पर फैंस भी मजेदार कमेंट कर रहे हैं।

 

Scroll to load tweet…

 

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा फाफ डु प्लेसिस और प्रीति जिंटा को एक फिल्म में कास्ट करें। फाफ में हीरो वाली वाइब है और प्रीति फाइन वाइन की तरह निखरती जा रही हैं। इन दोनों को स्पोर्ट्स ड्रामा या रॉयल रोमांस टाइप की फिल्में होना चाहिए। इस विजुअल को बर्बाद मत करो। इस ट्वीट के जवाब में फाफ डु प्लेसिस ने लिखा इसे सच कर दो... सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है और हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं।

 

Scroll to load tweet…

 

फाफ डु प्लेसिस की आईपीएल 2025 परफॉर्मेंस (Faf Preity IPL stadium viral pic)

आईपीएल के 18वें सीजन में फाफ डु प्लेसिस की परफॉर्मेंस की बात करें, तो इस सीजन वो कुछ खास कमाल नहीं कर पाएं। इस सीजन के 9 मैचों में उन्होंने केवल 202 रन ही बनाए हैं। यही कारण है कि दिल्ली की टॉप ऑर्डर बैटिंग को मजबूती नहीं मिल पाई है। हालांकि, शनिवार को हुए मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने 6 विकेट से जीत दर्ज की, लेकिन पंजाब किंग्स पहले ही प्लेऑफ में जगह बना चुकी है।