सार
ENG vs SA: साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली चौथी टीम बन गई है। इस मुकाबले को अफ्रीका ने एकतरफा अपने नाम किया। वहीं, इंग्लैंड टीम का इस टूर्नामेंट में खाता भी नहीं खुला।
South Africa beat England by 7 Wickets: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही अंग्रेजों के इस टूर्नामेंट में बुरा अंत हुआ। वहीं, अफ्रीका ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफ्रीकी बल्लेबाजों ने आसानी से ओवर में 2 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया। इस मुकाबले में कहीं भी इंग्लैंड की टीम वापसी करती हुई नजर नहीं आई। शुरू से लेकर अंत तक उनके खिलाड़ी संघर्ष करते हुए दिखाई दिए। इस ICC टूर्नामेंट में एक भी मैच जीतना नसीब नहीं हुआ और ग्रुप स्टेज में लास्ट में सफर खत्म हुआ।
साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच खेल पर एक नजर डालें, तो इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद टीम 38.2 ओवर में 179 रनों पर ढेर हो गई। एक के बाद एक बल्लेबाज तास के पत्तों की तरह हवा में उड़ गए। टीम की ओर से एक बार फिर सबसे ज्यादा 37 रन जो रूट ने बनाए। जबकि बेन डकेट ने भी 24 रनों की पारी खेली। उसके बाद जोफ्रा आर्चर ने 25 रन बनाए। वहीं, कप्तान बटलर के बल्ले से 21 रन निकला।
साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों ने निकाला इंग्लिश बल्लेबाजों की हवा
साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी पर एक नजर डालें, तो मार्को जेन्सन और वियान मल्डर ने कमाल की गेंदबाजी की और 3-3 विकेट झटके। केशव महाराज को 2 सफलता मिली। वहीं, लुंगी नगीडी और रबाडा ने 1-1 विकेट चटकाए। शुरूआत से ही तेज गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया था और पहले ओवर की आखिरी गेंद पर फिल सॉल्ट को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
179 रनों के लक्ष्य को आसानी से साउथ अफ्रीका ने किया चेस
179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने तेज शुरुआत की। बल्लेबाजों ने आसानी से इस लक्ष्य को 29.1 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम की ओर से सबसे ज्यादा रासी वैन डेर डुसेन ने रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से चौके और छक्के निकले। उनके अलावा हेनरिक क्लासेन ने भी 64 रनों की विस्फोटक पारी खेली। रयान रिकल्टन के बल्ले से भी 27 रन निकले। इंग्लैंड की गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर ने 2 विकेट लिए। जबकि 1 विकेट आदिल राशिद के खाते में गया।
England vs South Africa: इस 'Magic' ने इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को किया तहस-नहस, 179 पर ढेर