सार

ENG vs IND: भारत ने पहले वनडे मैच में इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। चेज करते हुए शुभमन गिल ने 87 रनों की लाजवाब पारी खेली।

 

IND vs ENG ODI Nagpur: नागपुर में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया है और 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 47.4 ओवर में 248 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। 249 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने ओवर में 6 विकेट खोकर मैच अपने नाम कर लिया। भारत के लिए उपकप्तान शुभमन गिल ने 87 रनों की लाजवाब मैच विनिंग पारी खेली। उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 36 गेंदों पर 9 चौके और 2 छक्के की मदद से 59 रन बनाए। वहीं, नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने आए अक्षर पटेल ने भी 47 गेंदों पर 52 रनों की लाजवाब अर्धशतकीय पारी खेली। गेंदबाजी और बल्लेबाजी में मेन इन ब्ल्यू ने धमाकेदार प्रदर्शन किया।

भारतीय गेंदबाजों के आगे वनडे में भी फेल हुए इंग्लिश बल्लेबाज

भारत और इंग्लैंड के बीच नागपुर में खेले गए पहले वनडे मुकाबले पर एक नजर डालें, तो इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बटलर का निर्णय शुरुआत में सही लग रहा था, क्योंकि पहले विकेट के लिए 8.5 ओवर में 75 रनों की विस्फोटक साझेदारी हुई। लेकिन घातक लग रहे फिल सॉल्ट को 43 के स्कोर पर श्रेयस अय्यर और केएल राहुल की जोड़ी ने रन आउट करवा दिया। सॉल्ट के आउट होते ही माहौल बदल गया और एक के बाद एक और 2 विकेट गिर गए। तुरंत बेन डकेट 32 रन बनाकर आउट हो गए। बाद में बटलर ने फॉर्म दिखाया, लेकिन 52 के स्कोर पर अक्षर पटेल ने चलता कर दिया। जैकब बेथल भी 51 रन बनाए। अंत में आर्चर ने 18 गेंदों पर 21 रन बनाए। जिसके चलते टीम का स्कोर 47.4 ओवर में 10 विकेट पर 248 रन बना। टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा विकेट हर्षित राणा और रविंद्र जडेजा ने 3-3 लिए। उनके अलावा शमी, हार्दिक और कुलदीप को 1-1 विकेट मिला।

श्रेयस, गिल और अक्षर ने टीम को दिलाई शानदार जीत

249 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही और डेब्यू कर रहे यशस्वी जायसवाल 15 रन बनाकर आउट हो गए। बड़ा झटका तब लगा जब कप्तान रोहित शर्मा 2 रन बनाकर आउट हो गए। 19 रन पर भारत के दोनों ओपनर पवेलियन लौट गए। उसके बाद श्रेयस अय्यर और शुभमन गिल ने लाजवाब वापसी करवाई और 64 गेंदों में 94 रनों की विस्फोटक साझेदारी की। अय्यर ने तेज 36 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली। उन्होंने 9 चौके और 2 छक्के मारे। लेकिन, वह 113 के स्कोर पर आउट हो गए। उसके बाद नंबर 5 पर अक्षर पटेल आए और उन्होंने गिल के साथ मिलकर 108 रनों की पार्टनरशिप करके मैच को भारत की मुट्ठी में डाल दिया। अक्षर ने 47 गेंदों पर 52 रनों की अच्छी पारी खेली। वहीं, शुभमन गिल सबसे ज्यादा 87 रन बनाए। केएल राहुल ने 2 रन बनाए। गेंदबाजी में इंग्लैंड की ओर से शाकिब महमूद और आदिल राशिद ने 2-2 विकेट चटकाए। जबकि जोफ्रा आर्चर और जैकब बेथल को 1-1 विकेट मिला।

'संन्यास ले लो प्लीज,' रोहित शर्मा पर फूटा फैंस का गुस्सा, नागपुर वनडे में फ्लॉप