ENG vs IND Test 2025: टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 20 जून से होने जा रही है। शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम पूरी तरह से तैयार है। आईए जानते हैं, कि लाइव प्रसारण कहां देख सकते हैं। 

Eng vs Ind Live Streaming: शुभमन गिल की अगुवाई वाली नई टीम इंडिया अंग्रेजों से लोहा लेने के लिए पूरी तरह से तैयार है। भारतीय दल इस समय इंग्लैंड में मौजूद है जहां 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। पहला मुकाबला 20 जून से हेडिंगले क्रिकेट ग्राउन्ड पर खेला जाएगा। हाल ही मई इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन समाप्त हुआ है ऐसे में इस दौरे के लिए चुने गए खिलाड़ी तुरंत इंग्लैंड निकल गए। आईपीएल का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर हो रहा था, लेकिन और भारत और इंग्लैंड की सीरीज दूसरे नेटवर्क पर आने वाली है। आईए उसके बारे में हम आपको विस्तार से जानकारी देते हैं।

20 जून से शुरू हो रहे भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) के बजाय सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क (Sony Sports Network) पर देखी जा सकती है। जबकि इन मैचों की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर होगी। इससे पहले कई मैचों का प्रसारण भी इस नेटवर्क पर किया जा चुका है। अब आप इन दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर वाला मुकाबला भी सोनी पर ही देख पाएंगे। हालांकि, ऑनलाइन के मामले में आईपीएल की तरह आप जियो हॉटस्टार पर ही मजे ले सकते हैं।

कब और कहां खेले जाएंगे दोनों टीमों के मुकाबले?

इंग्लैंड के दौरे पर भारतीय टीम का पहला मुकाबला 20-24 जून को लीडस में खेला जाएगा। उसके बाद दूसरा मैच 2-6 जुलाई के बीच एजबेस्टन में होगा। तीसरा टेस्ट मैच 10 से 14 जुलाई को लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउन्ड पर खेला जाएगा। चौथा टेस्ट मैच में दोनों टीमों की टक्कर 23 से 27 जुलाई के बीच मैनचेस्टर में होगी। उसके बाद आखिरी मैच 31 जुलाई से 5 अगस्त के बीच केनिंगटन में होगा।

इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर/बल्लेबाज), साईं सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरण, करुण नायर, ध्रुव जूरेल, ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।