10:35 PM (IST) Feb 22

ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट से इंग्लैंड को हराया

352 रनों के लक्ष्य को पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हरा दिया है। जोश इंगलिस की धमाकेदार 120 रनों की शतकीय पारी के चलते कंगारुओं ने इस मैच को 47.3 ओवर में अपने नाम कर लिया। 

10:13 PM (IST) Feb 22

जोश इंगलिस ने जड़ा धमाकेदार शतक

351 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज जोश इंगलिस ने धमाकेदार शतक जड़ा है। 

 

09:56 PM (IST) Feb 22

ऑस्ट्रेलिया को लगा पांचवां झटका

282 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका लगा है। ब्रैंडन कार्स ने एलेक्स कैरी को 68 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट किया। 

 

09:51 PM (IST) Feb 22

40 ओवर के बाद मैच का हाल

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी में 40 ओवर का खेल पूरा हो चुका है और टीम का स्कोर 4 विकेट पर 265 रन है। एलेक्स कैरी 53 और जोस इंग्लिस 78 पर खेल रहे हैं। दोनों के बीच 128 रनों की साझेदारी हो चुकी है। जीत के लिए 60 गेंदों पर 87 रनों की जरूरत है। 

09:45 PM (IST) Feb 22

एलेक्स कैरी ने पूरा किया अर्धशतक

जोस इंग्लिस के बाद अब एलेक्स कैरी ने भी अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। अभी भी वो 51 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

 

09:20 PM (IST) Feb 22

जोश एंग्लिस का अर्धशतक पूरा

351 रनों का पीछा करते हुए जोश एंग्लिस ने शानदार अर्धशतक जड़ा है। अभी भी वो 52 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। 

 

09:01 PM (IST) Feb 22

ऑस्ट्रेलिया के 200 रन पूरे

लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया के 30.5 ओवर में 203 रन पूरे हो चुके हैं। 

08:58 PM (IST) Feb 22

30 ओवर के बाद मैच का हाल

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी में 30 ओवर पूरे हो चुके हैं और टीम का स्कोर 4 विकेट पर 197 रन है। एलेक्स कैरी 28 और जोश एंग्लिस 39 रन बनाकर खेल रहे हैं। जीत के लिए 120 गेंदों में 156 रनों की जरूरत है। 

08:37 PM (IST) Feb 22

ऑस्ट्रेलिया के 150 रन पूरे

351 रनों का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 150 रन पूरे कर लिए हैं। टीम का स्कोर 24.2 ओवर में 4 विकेट पर 152 रन है। 

08:30 PM (IST) Feb 22

ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा, शॉट हुए आउट

इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया का चौथा विकेट गिरा दिया है। अच्छी लय में दिख रहे मैथ्यू शॉट 63 रन बनाकर लियम लिविंगस्टन के पहले शिकार बने हैं। 

 

08:22 PM (IST) Feb 22

20 ओवर के बाद मैच का हाल

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी में 20 ओवर पूरे हो चुके हैं और टीम का स्कोर 3 विकेट पर 129 रन है। मैथ्यू शॉट 60 और जोश इंग्लिश 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं। गेंदबाजी में मार्क वुड 1, जोफ्रा आर्चर 1 और आदिल राशिद को 1 विकेट मिले हैं। 

08:18 PM (IST) Feb 22

इंग्लैंड को मिली तीसरी सफलता

352 रनों का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया का तीसरा विकेट गिर चुका है। मार्नस लाबुशेन 47 रन बनाकर आदिल राशिद के पहले शिकार बने हैं। 

 

08:11 PM (IST) Feb 22

मैथ्यू शॉट ने पूरा किया अर्धशतक

351 रन का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मैथ्यू शॉट ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। अभी भी वो 57 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं। 

 

08:02 PM (IST) Feb 22

ऑस्ट्रेलिया के 100 रन पूरे

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी में 100 रन पूरे हो चुके हैं। 15 ओवर में टीम का स्कोर 2 विकेट पर 103 रन है। 

07:40 PM (IST) Feb 22

10 ओवर के बाद मैच का हाल

ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी में 10 ओवर पूरे हो चुके हैं और पहला पावरप्ले खत्म हो गया है। टीम का स्कोर 2 विकेट पर 76 रन है। मैथ्यू शॉट 31 और मार्नस लाबुशेन 30 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

07:27 PM (IST) Feb 22

ऑस्ट्रेलिया के 50 रन पूरे

ऑस्ट्रेलिया के 7 ओवर में 50 रन पूरे हो चुके हैं। 

07:19 PM (IST) Feb 22

5 ओवर के बाद मैच का हाल

ऑस्ट्रेलिया टीम की बल्लेबाजी में 5 ओवर पूरे हो चुके हैं और टीम का स्कोर 2 विकेट पर 31 रन है। ट्रेविस हेड 6 और स्टीव स्मिथ 5 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। मैथ्यू शॉट 16 और मार्नस लाबुशेन 4 रन पर खेल रहे हैं। गेंदबाजी में मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर ने 1-1 विकेट लिए।  

06:18 PM (IST) Feb 22

इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 351 रनों का बड़ा लक्ष्य

इंग्लैंड की बल्लेबाजी में 50 ओवर का खेल पूरा हो चुका है। इंग्लैंड ने 8 विकेट खोकर 351 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 352 रनों की जरूरत है। 

 

06:15 PM (IST) Feb 22

इंग्लैंड को लगा आठवां झटका

इंग्लैंड की बल्लेबाजी में 49.2 ओवर में 338 रन पर आठवां झटका लगा है। ब्रैडन कार्स 8 रन बनाकर लाबुशेन के दूसरे शिकार बने हैं। 

06:05 PM (IST) Feb 22

इंग्लैंड को लगा सातवां झटका, शतकवीर डकेट हुए आउट

ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को सातवां झटका दे दिया है। 165 रन बनाकर बेन डकेट मर्नस लाबुशेन के पहले शिकार बने।