England Team Squad: इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने भारत के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए टीम का ऐलान कर दिया है। जो रूट को कप्तान बनाया गया है। जेमी ओवरटर्न के वापसी हुई है। 20 जून को पहला टेस्ट मैच हेडिंग्ले में खेला जाएगा।

England Squad for India: 20 जून से भारत के खिलाफ शुरू होने 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने टीम का ऐलान कर दिया है। बुधवार को 14 सदस्यीय दल का चयन किया गया। फिलहाल 1 टेस्ट के लिए ही टीम की घोषणा हुई है। पहला टेस्ट मैच 20 से 24 जून के बीच हेडिंग्ले के मैदान पर खेला जाएगा। इस टीम की कमान सबसे प्रमुख और अनुभवी खिलाड़ी बेन स्टोक्स के हाथों में दी गई है। उसके अलावा टीम के अंदर जेमी ओवरटर्न की भी वापसी हुई है। वहीं, गट एटकिंसन को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड टीम में बेन स्टोक्स को कप्तान नियुक्त किया गया है। उसके अलावा तेज गेंदबाज जेमी ओवरटर्न को मौका दिया गया है, जबकि गट एटकिंसन को बाहर किया गया है। आखिरी बार जेमी को साल 2022 में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में वापसी करवाई गई थी। उनके अलावा टीम की बात करें, तो जो रूट, जैक क्राउली और ओली पॉप के ऊपर टीम की बल्लेबाजी में धार देने के लिए रखा गया है। शोएब बशीर, जेमी स्मिथ और जैकब बेथल भी टीम का हिस्सा बने हैं।

View post on Instagram
 

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम

बेन स्टोक्स (कप्तान), जो रूट, ओली पॉप, जैकब बेथल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्राउली, बेन डकेट, जेमी ओवरटर्न, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स।

इंग्लैंड और भारत के बीच 5 टेस्ट मैचों का शेड्यूल 

भारत और इंग्लैंड के बीच शुरू होने जा रहा पहला टेस्ट 20 से 24 जून को हेडिंग्ले में खेला जाएगा। उसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 2 से 6 जुलाई के बीच एजबेस्टन के मैदान पर खेला जाना है। तीसरा टेस्ट मुकाबला 10 से 14 जुलाई के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड पर होगा। वहीं, चौथा मैच 23 से 27 जुलाई को एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड और पांचवां टेस्ट मैच 31 से 4 अगस्त के बीच किआ ओवल में होगा। टीम इंडिया के लिए भी यह सीरीज काफी बड़ी होने वाली है।

इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/उपकप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह।