सार

Virat Kohli: विराट कोहली 13 साल बाद रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए आए और दर्शकों को निराश कर दिया। उन्होंने रेलवे के खिलाफ केवल 6 रन बनाए और चलते बने। उनके आउट होते ही फैंस ने स्टेडियम छोड़ना शुरू कर दिया।

Virat Kohli Ranji trophy: 13 साल के लंबे वक्त के बाद भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली घरेलू क्रिकेट रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में खेलने के लिए उतरे। विराट को देखने के लिए अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में भारी संख्या में दर्शक पहुंचे। पहले दिन खेल में पूरा स्टेडियम एक ही आवाज निकाल रहा था "कोहली-कोहली।" हालांकि, कोहली बल्लेबाजी करने नहीं आए, क्योंकि रेलवेज की टीम बैटिंग कर रही थी। दूसरे दिन के खेल में दिल्ली के 2 विकेट गिरे और फिर मैदान पर विराट कोहली बैटिंग करने आ गए। लेकिन, जिस तरह से चलकर आए, ठीक कुछ समय बाद उसी तरह से वापस लौट गए और एक बार फिर खचाखक भरे स्टेडियम को मायूस कर दिया।

इस तेज गेंदबाज की गेंद पर गच्चा खा गए विराट

दरअसल, दिल्ली टीम के लिए खेल रहे विराट कोहली रणजी ट्रॉफी में कुछ कमाल नहीं दिखा पाए और केवल 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वह रेलवे टीम के तेज गेंदबाज हिमांशु सागवान की गेंद पर चकमा खा गए और क्लीन बोल्ड हो गए। शुरुआत में विराट आए और एक शानदार कवर ड्राइव लगाते हुए चौक पाया, इसके बाद दर्शन खुशी से झूम उठे और लग रहा था, कि विराट फॉर्म में वापस आ गए। लेकिन, यह ज्यादा देर तक नहीं चला और वह हिमांशु का शिकार हो गए। अब विराट के आउट होते ही दर्शकों का जोश ठंडा पड़ गया और स्टेडियम से बाहर जाना शुरू कर दिया।

विराट के आउट होते ही स्टेडियम छोड़ने लगे फैंस

रिपोर्ट्स के अनुसार, अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में विराट कोहली को घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए देखने के लिए पहले दिन करीब 15 हजार लोग पहुंचे। लेकिन पहले दिन दिल्ली टीम की बल्लेबाजी नहीं आई, जिसके चलते विराट बैटिंग नहीं कर सके। दूसरे दिन विराट की बल्लेबाजी की उम्मीद लगा कर उतनी ही संख्या में लोग पहुंचे। लेकिन, जिस मंशा से वो आए थे, वह ज्यादा देर नहीं चला और कोहली आउट हो गए। भारतीय बल्लेबाज की आउट होते हैं दर्शकों के चेहरे पर मायूसी छा गई और लोग उल्टे पांव वापस घर लौट शुरू कर दिए।

विराट कोहली को देखने आए फैंस में मची भगदड़, फ्री में मैच देखने का मिला था ऑफर

रेलवेज के खिलाफ उतरी दिल्ली टीम की प्लेइंग 11:

आयुष बडोनी (कप्तान), यश ढुल, विराट कोहली, सनत सांगवान, अर्पित राणा, प्रणव (विकेटकीपर), सुमित माथुर, शिवम शर्मा, नवदीप सैनी, सिद्धांत, मनी ग्रीवाल

यह भी पढ़ें: 13 साल बाद रणजी खेलने उतरे विराट कोहली, इस मैच के लिए उन्हें कितने पैसे मिलेंगे?