Arun Jaitley Stadium crowd for Virat Kohli: 13 साल के बाद भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली घरेलू क्रिकेट रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट में खेलने के लिए अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में उतरे। इसी बीच उनके चाहनेवाले विराट की एक झलक देखने के लिए हजारों की तादाद में इकठ्ठा हो गए। चारों तरफ कोहली-कोहली और RCB-RCB के नारे गूंजने लगे। मैच शुरू होने से पहले ही स्टेडियम के बाहर क्रिकेट प्रेमियों की लंबी लाइन लग गईं, जिसके बाद प्रशासन के लिए भी संभालना एक बहुत बड़ा चैलेंज हो गया। सुबह 3 बजे से ही फैंस मैदान के बाहर आना शुरू हो गए।

फ्री में मैच देखने के लिए स्टेडियम में आया जनसैलाब

दरअसल, दिल्ली और रेलवेज के बीच आज यानी 30 जनवरी से शुरू अरुण जेटली स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी मुकाबले की शुरुआत हुई। विराट कोहली को दिल्ली की प्लेइंग 11 में जगह दी गई। वहीं, फैंस को DDCA ने बहुत बड़ी ऑफर दे दी, जिसमें 10,000 क्रिकेट प्रेमी फ्री में स्टेडियम के अंदर एंट्री कर सकते हैं। अब इस ऑफर को विराट के चाहने वाले कहां ठुकराने वाले थे। इस धमाकेदार ऑफर को जानने के बाद लोग सुबह 3:00 बजे से ही अरुण जेटली स्टेडियम के बाहर आना शुरू हो गए। देखते ही देखते हालत इतनी बेकाबू हो गई, कि मैदान के बाहर अफरातफरी का माहौल हो गया। फैंस के बीच भगदड़ मच गई।

Scroll to load tweet…
Scroll to load tweet…

भगदड़ में घायल हो गए फैंस और पुलिसकर्मी

फ्री में मैच को देखने का ऑफर DDCA ने दे दिया, उसके बाद अम्बेडकर स्टेडियम एंड के 3 स्टैंड ओपन कर दिए गए। इसी बीच विराट को देखने के लिए गेट नंबर 17 पर भारी संख्या में उनके चाहने वाले जमा हो गए। वहीं, गेट नंबर 16 के बाहर ऐसा माहौल हो गया, कि लोग एक-दूसरे को धक्का देना शुरू कर दिए। जिसके चलते फैंस में भगदड़ मच गई। इस भागम भागी में 3 लोग घायल भी हुए हैं। भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने गेट नंबर 18 को भी ओपन कर दिया। लेकिन, फैंस की संख्या इतनी ज्यादा हो गई, कि हालात को काबू करना मुश्किल हो गया। एक गार्ड को चोट भी लगी।

Scroll to load tweet…

'कोहली-कोहली,' विराट को देखने के लिए अरुण जेटली में उमड़ा दर्शकों का सैलाब

रेलवेज के खिलाफ उतरी दिल्ली टीम की प्लेइंग 11:

आयुष बडोनी (कप्तान), यश ढुल, विराट कोहली, सनत सांगवान, अर्पित राणा, प्रणव (विकेटकीपर), सुमित माथुर, शिवम शर्मा, नवदीप सैनी, सिद्धांत, मनी ग्रीवाल

यह भी पढ़ें: 13 साल बाद रणजी खेलने उतरे विराट कोहली, इस मैच के लिए उन्हें कितने पैसे मिलेंगे?