Virat Kohli Ranji Trophy: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली आज 13 साल के बाद रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए अरुण जेटली स्टेडियम दिल्ली में उतरे हैं। लंबे समय बाद घरेलू क्रिकेट में विराट को देखने के लिए उनके फैंस स्टेडियम में खचाखच भरे हुए हैं। मैदान का कोना-कोना पैक हो चुका है। हर एक जगह से एक ही आवाज सुनाई दे रही है, 'कोहली-कोहली।' दरअसल, दिल्ली और रेलवेज के बीच रणजी ट्रॉफी मैच 30 जनवरी यानि आज से शुरू हुआ है, जिसमें दिल्ली ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। ऐसे में विराट भी टीम के साथ मैदान पर फील्डिंग करने के लिए आए। जिसके बाद फैंस के शोर से पूरा स्टेडियम थर्रा उठा।
क्यों विराट को डॉमेस्टिक में करनी पड़ी वापसी?
विराट कोहली के अचानक से रणजी ट्रॉफी खेलने के पीछे का मुख्य रीजन उनका खराब फॉर्म है। उनके बल्ले से लगातार रन नहीं निकल रहे थे, इसके बाद बीसीसीआई और कुछ क्रिकेट के दिग्गज ने उन्हें डोमेस्टिक मैच में खेलने के लिए कहा। अब विराट उनकी बातों को मानकर दोबारा से घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए उतर आए हैं। केवल विराट ही नहीं, उनके अलावा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल भी डॉमेस्टिक में वापसी किए हैं।
रेड बॉल क्रिकेट में लगातार फ्लॉप हो रहे थे विराट कोहली
आखिरी बार विराट ने साल 2012 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ अपना रणजी ट्रॉफी मुकाबला खेला था। उसके बाद उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा रूप दिखाया, कि वहां से वह दूसरी जगह खेलने जा ही नहीं पाए और लगातार रन बनाने लगे। लेकिन, अब बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में ज्यादा रन नहीं बने, बांग्लादेश के खिलाफ अभी दो मैचों की टेस्ट सीरीज में कुछ नहीं कर सके। इसके अलावा न्यूजीलैंड के सामने भी उनका बल्ला शांत रहा। लेकिन, उम्मीद है कि अब वह घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और दोबारा से टीम इंडिया के लिए मैच विनर बनेंगे।
13 साल बाद रणजी खेलने उतरे विराट कोहली, इस मैच के लिए उन्हें कितने पैसे मिलेंगे?
रेलवेज के खिलाफ उतरी दिल्ली टीम की प्लेइंग 11:
आयुष बडोनी (कप्तान), यश ढुल, विराट कोहली, सनत सांगवान, अर्पित राणा, प्रणव (विकेटकीपर), सुमित माथुर, शिवम शर्मा, नवदीप सैनी, सिद्धांत, मनी ग्रीवाल
यह भी पढ़ें: विराट कोहली 13 साल बाद डॉमेस्टिक में आएंगे नजर, यहां देख सकते हैं लाइव मैच?