सार

Nitish Kumar Reddy: भारतीय युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी ऑस्ट्रेलिया दौरे से वापस लौट के बाद तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंचे हैं। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। फैंस उनकी भक्ति देखकर गदगद हो गए हैं।

 

Nitish Kumar Reddy climbing stairs of Tirupati: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शानदार शतक लगाने के बाद नीतीश कुमार रेड्डी अब वापस भारत लौटे हैं। अपने देश में आते ही उनके होमटाउन विशाखापट्टनम एयरपोर्ट पर खिलाड़ी का शानदार स्वागत भी किया गया था। अब नीतीश तिरुपति बालाजी पहुंचे हैं, जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर भी किया है। वीडियो में वह घुटनों के बल मंदिर की सीढ़ियों पर चढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। ऑलराउंडर का भक्ति के प्रति श्रद्धा देखकर लोग उनकी खूब तारीफ कर रहे हैं। भगवान के प्रति उनका समर्पण देखकर फैंस का दिल गदगद हो गया है। नीतीश ने टेस्ट में जबरदस्त प्रदर्शन करके सब का दिल जीत लिया था।

सोशल मीडिया पर आग की तरह नीतीश कुमार रेड्डी का यह वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो के माध्यम से आप देख सकते हैं कि कैसे यह ऑलराउंडर सीढ़ियों पर घुटनों के बल चढ़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसका वीडियो उन्होंने खुद अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम पर स्टोरी के माध्यम से शेयर किया है। उन्होंने वीडियो के बैकग्राउंड म्यूजिक में ‘गोविंदा’ का शानदार भजन भी लगाया है। वह काफी ज्यादा संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। आप इस वीडियो में भक्ति के प्रति उनका समर्पण देख सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया से लौट के बाद उनका किया गया था भव्य स्वागत

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट में शतक लगाने वाले नीतीश कुमार रेड्डी की तारीफ क्रिकेट के सभी दिग्गजों ने की थी। मुश्किल परिस्थिति में उन्होंने भारत के लिए एक अविश्वसनीय पारी खेली थी। जब हुआ वापस भारत आए, तो विशाखापट्टनम एयरपोर्ट पर उनके घर वाले और फैंस ने भव्य स्वागत किया। मीडिया ने भी उन्हें जमकर बधाइयां दीं। खिलाड़ी के गले में फूल डाला गया और पीले रंग की फूलों की बरसात भी की गई। खुली जीप में बैठे हुए नीतीश कुमार का वीडियो वायरल हुआ था। उनके साथ उनके पिता मुत्याला रेड्डी भी गाड़ी में बैठे हुए थे। फैंस द्वारा उनके नाम के नारे भी लगाए जा रहे थे।

264 का औसत, 5 शतक... करुण नायर की बल्लेबाजी का कहर, टीम इंडिया में होगी वापसी?

इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज में आएंगे नजर

नीतीश कुमार रेड्डी के शानदार प्रदर्शन के बदौलत आप उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ 22 जनवरी से शुरू हो रहे T20 इंटरनेशनल सीरीज में भी मौका दिया गया है। बतौर ऑलराउंडर हुआ अंग्रेजों के खिलाफ खेलते हुए दिखाई देंगे। सभी मुकाबले भारत में ही खेले जाने हैं। ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है, कि इस प्रतिभाशाली खिलाड़ी को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भी भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: दुबे आउट, ईशान-रजत को किया इग्नोर; इंग्लैंड के खिलाफ ऐसी है भारतीय T20i टीम