सार
Hardik Pandya: भारतीय टीम के प्रमुख ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीर शेयर की है। जिसमें वह कूल अंदाज में एक लग्जरी गाड़ी में बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। फैंस जमकर लाइक्स और कमेंट्स दे रहे हैं।
Hardik Pandya New Instagram Post: हार्दिक पांड्या टीम इंडिया के एक प्रमुख ऑलराउंडर माने जाते हैं। अपने दम पर वह गेंदबाजी और बल्लेबाजी से मैच जितवाने की काबिलियत रखते हैं। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ T20 इंटरनेशनल सीरीज में बल्ले और गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया था। जिसके चलते भारत ने अंग्रेजों को 4-1 से हराया। 6 फरवरी से शुरू हो रहे वनडे सीरीज में भी खेलते हुए दिखाई देंगे। इसी बीच हार्दिक ने एक शानदार पोस्ट अपना इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। जिसके बाद फैंस एक से बढ़कर एक कमेंट कर रहे हैं। कोई उनकी एक्स वाइफ नताशा को टारगेट कर रहा है, तो एचपी के साथ खड़ा है।
हार्दिक पांड्या के पोस्ट ने सोशल मीडिया पर मचाई खलबली
दरअसल, मंगलवार को भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की। जिसमें वह बेहद स्टाइलिश नजर आ रहे हैं। हार्दिक उस फोटो में लग्जरी गाड़ी के अंदर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। इस पोस्ट के माध्यम से आप अंदाजा लगा सकते हैं, कि वह चिल लाइफ जीना पसंद करते हैं। उन्होंने पोस्ट पर शानदार कैप्शन भी लिखा कि "लव ए गुड ड्राइव।" वह महंगी कारों में घूमना पसंद करते हैं। इसके ऊपर एक यूजर ने शानदार कमेंट भी किया।
हार्दिक के पोस्ट पर एक फैन ने किया मजेदार कमेंट
क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के नए पोस्ट को देख एक फैन से रहा नहीं गया और उसने पूछ डाला कि "भाई भाभी कहां हैं।" इसके अलावा और भी कई लोग हार्दिक से अलग अलग सवाल पूछ रहे हैं। एक फैन ने कहा "भारत को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की ड्राइविंग सीट पर बैठाने वाले हैं।" 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत भी होने जा रही है। भारत का पाकिस्तान से सामना 23 फरवरी को दुबई में होगा।
'हीरोइन का करियर खत्म,' स्मृति मंधाना का ग्लैमरस अंदाज देख फैन ने कही बड़ी बात
काफी ज्यादा हो चुकी हार्दिक पांड्या की ब्रांड वैल्यू
हार्दिक की ब्रांड वैल्यू आज के समय में काफी ज्यादा बढ़ चुकी है। उनके ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर 36 मिलियन लोग फॉलो कर रहे हैं। कमाई के मामले में भी काफी वह काफी आगे निकल चुके हैं। वह 95 करोड़ रुपए के मालिक हैं। उनकी कमाई का जरिया क्रिकेट के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट है।
यह भी पढ़ें:'अगली शादी कब,' नताशा स्टेनकोविक की हॉट तस्वीरें देख फैन ने पूछा बड़ा सवाल