सार

हार्दिक पांड्या ने अपने सादे जीवन के बारे में खुलकर बात की। फैंसी दिखने के बावजूद, उन्हें घर पर शांत रहना पसंद है। नताशा से अलग होने के बाद, दोनों अपने करियर पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

Hardik-Natasa divorce: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक को अलग हुए काफी समय हो चुका है। दोनों डाइवोर्स के बाद अपनी अपनी लाइफ में एंजॉय कर रहे हैं। दोनों के अलग होने के पीछे कई सारे रीजन बताए जा रहे थे। एक रिपोर्ट में बताया हार्दिक के प्रति नताशा ने नाराजगी जताई। उन्होंने बताया था, कि क्रिकेटर का स्वभाव बिल्कुल ही अलग है। वे उनके साथ सही से कंप्रोमाइज नहीं कर सकीं। लेकिन, किसी बीच अब ऑलराउंडर हार्दिक ने अपना बयान सामने लाया है। उनका कहना है कि वह साधारण नहीं दिखते हैं, लेकिन उनके अंदर सिंपलिसिटी भरी हुई है। इस बात का खुलासा उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में किया।

क्रिकेटर हार्दिक पांड्या का एक वीडियो स्टार स्पोर्ट्स द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा किया गया है। उन्होंने इंटरव्यू के दौरान अपने लाइफ को लेकर काफी कुछ कहा। क्रिकेटर ने बताया कि "मेरी डेली रूटीन काफी ज्यादा हटकर है। मैं ज्यादा फैंसी करने का प्रयास नहीं करता हूं। मैं दिखाता जरूर फैंसी इंसान हूं, लेकिन मैं अपने लाइफ को बिल्कुल साधारण तरीके से जीता हूं। मुझे शांत रहना काफी पसंद पड़ता है। मुझे ज्यादा बाहर घूमने का शौक भी नहीं है। घर पर ही रहना मुझे अच्छा लगता है। मैच डे वाले दिन मैं अपने आप को पूरी तरह से स्ट्रेस फ्री रखता हूं।"

हार्दिक-नताशा का नहीं चला ज्यादा दिन तक रिश्ता

क्रिकेटर हार्दिक पांड्या ने सर्बिया की रहने वाली मॉडल नताशा स्टेनकोविक के साथ शादी की थी। साल 2020 में दोनों ने हिंदू और ईसाई रीति रिवाज के साथ शादी की। लेकिन उनका रिश्ता सफल नहीं हुआ और दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया। दोनों के एक बेटे भी हैं, जिनका नाम अगस्त्य है। अपने बेटे की परवरिश दोनों मिलकर कर रहे हैं। पांड्या के साथ जब नताशा का तलाक हुआ था, तो वह अपने बेटे को लेकर स्वदेश वापस लौट गई थीं। उसे समय सभी लोगों ने समझ लिया किया हुआ वापस नहीं आएंगी। लेकिन, करीब 1 महीने घर पर आने के बाद हुआ मुंबई लौट गईं।

View post on Instagram
 

रिंकू सिंह की सगाई? MP प्रिया सरोज संग जुड़ा नाम, लगा बधाइयों का तांता!

अपने कामों में व्यस्त दिखते हैं हार्दिक और नताशा

वर्तमान में हार्दिक पांड्या अपने क्रिकेट पर पूरी तरह से ध्यान देते हैं। वहीं, नताशा को अक्सर कामों में व्यस्त रहते हुए देखा जाता है। दोनों ने अलग होने के बाद अपने आप को संभाल लिया है और अपने करियर पर फोकस कर रहे हैं। एक तरफ जहां हार्दिक क्रिकेट के मैदान पर पसीने बहा कर खूब नाम कमा रहे हैं, तो वहीं उनकी एक वाइफ नताशा मॉडलिंग और विज्ञापन में व्यस्त नजर आती हैं। उन्हें अक्सर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए देखा जाता है।

View post on Instagram
 

यह भी पढ़ें: ICC Champions Trophy 2025: समय से लेकर लाइव प्रसारण तक, यहां पढ़ें हरेक जानकारी?