Cheteshwar Pujara Retirement: भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने 103 टेस्ट और 5 वनडे मुकाबले खेले हैं। टेस्ट में उनके नाम 19 शतक भी दर्ज है। उन्होंने आईपीएल में भी बल्लेबाजी की है। 

Cheteshwar Pujara Retirement: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने रविवार को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए फैंस को रिटायरमेंट की जानकारी दी। इस भावुक नोट में उन्होंने अपनी भावनाओं को जाहिर किया है।

पुजारा ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि 

इंडियन जर्सी पहनना, राष्ट्रगान गाना और हरेक बार मैदान पर बेस्ट परफॉर्मेंस करना... इसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है, कि यह कितना स्पेशल रहा। लेकिन कहा जाता है कि हरेक चीज का अंत होता है और अत्यंत आभार के साथ मैं यह घोषणा करता हूं कि मैनें भारतीय क्रिकेट के ऑल फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान करता हूं।

चेतेश्वर पुजारा ने अपने एक और नोट में लिखा कि 

राजकोट के एक छोटे से शहर का निवासी मैं, छोटे में अपने पैरेंट्स के साथ आसमान के सितारों को छूने का सपना देखा था और भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनकर मुझे सबकुछ मिला। उस समय मुझे यह पता नहीं था, कि यह खेल मुझे उतना कुछ देगा। अनमोल अवसर, प्रेम, उद्देश्य और अपने राज्य और महान राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। मैं बीसीसीआई और सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन को थैंक यू बोलना चाहता हूं, जिन्होंने मुझे अपने क्रिकेट करियर में अवसर और समर्थन दिया। मैं उन सभी टीम्स फ्रेंचाइजियों और काउंटी टीमों का भी आभारी हूं, जिनके साथ मैंने वर्षों बिताया।

पुजारा ने आगे लिखा कि 

यहां तक पहुंचने में मैं कभी सफल नहीं हो पाता, यदि मेरे मार्गदर्शकों, कोचों और आध्यात्मिक गुरुओं का मार्गदर्शन नहीं होता। उनके प्रति मैं हमेशा ऋणी हूं। मेरे सभी फ्रेंड्स, सपोर्ट स्टाफ, विश्लेषकों, नेट बॉलर्स, ग्राउंड स्टाफ, स्कोरर, मीडिया बंधुओं और उन सभी का धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने पर्दे के पीछे लगातार मेहनत करते रहे, ताकि हम इस क्रिकेट को खेल पाएं। मेरे प्रयोजकों, भागीदारों और प्रबंधन टीम को सालों से मेरे ऊपर भरोसा जताने और ग्राउंड के बाहर मेरा ध्यान रखने के लिए मैं आभारी रहूंगा। इस खेल ने दुनिया के कई कोने तक पहुंचाया और फैंस का जोश जुनून और समर्थन मिला। मैंने जहां भी जाकर खेला, मुझे वहां काफी सपोर्ट मिला।

चेतेश्वर पुजारा ने और भी अपने नोट में लिखा

निश्चित रूप से यह कुछ संभव नहीं हो पाता, अगर मेरे फैमिली का अटूट त्याग और समर्थन नहीं मिला होता। मेरे पैरेंट्स, मेरी वाइफ, मेरी बेटी अदिति; मेरे ससुराल पक्ष और मेरा पूरा परिवार, जिन्होंने इस सफर को शानदार बनाया। अब मैं अपने लाइफ के अगले चरण में जा रहा हूं, जहां मैं उनके साथ ज्यादा समय स्पेंड करना और उन्हें प्राथमिकता देना चाहता हूं। आप सभी के सपोर्ट और प्यार देने के लिए थैंक्स!

कुछ ऐसा रहा चेतेश्वर पुजारा का क्रिकेट करियर

चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय टीम के लिए कुल 103 टेस्ट और 5 वनडे मुकाबले खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने अपने बल्ले से 176 इनिंग्स में 43.61 की औसत से 7195 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 19 शतक और 35 अर्धशतक लगाए। टेस्ट में उनका सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर 202 रहा है। इसके अलावा 5 वनडे मैचों में उन्होंने 39.24 की औसत से 51 रन बनाए हैं। पुजारा ने आईपीएल में भी 30 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान 22 इनिंग्स में 390 रन बनाए। उनके बल्ले से 1 हाफ सेंचुरी निकली।