Cheteshwar Pujara Retirement: बाएं हाथ के भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान किया है। उन्होंने 100 से अधिक टेस्ट क्रिकेट खेले और 7 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पुजारा ने आखिरी मैच खेला। 

Cheteshwar Pujara BCCI Pension: टीम इंडिया की दूसरी 'क्रिकेट की दीवार' कहे जाने वाले बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने अपने इंटरनेशनल करियर को अलविदा कह दिया। रविवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट और एक्स हैंडल के जरिए रिटायरमेंट की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने पुराने पलों को याद किया और भावुक नोट लिखा। पुजारा ने करियर में कुल 100+ मुकाबले खेले हैं। उन्होंने केवल देश में ही नहीं विदेशों में जाकर भी बल्ले का जौहर दुनिया को दिखाया है। कई मुकाबलों में केवल बल्ले से धमाल ही नहीं मचाया, बल्कि टीम को जीत भी दिलाई। अब संन्यास के बाद उन्हें बीसीसीआई से कितनी पेंशन मिलेगी, चलिए उसके बारे में जान लेते हैं।

पुजारा ने आखिरी बार इंटरनेशनल मैच कब खेला था?

आखिरी बार पुजारा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंटरनेशनल मैच खेला था। इसके बाद उनका परफॉर्मेंस डाउन होने के चलते उन्हें टीम से बाहर कर दिया और फिर दोबारा वापसी करने का मौका नहीं मिला। इस खिलाड़ी के भारतीय टीम में वापसी नहीं होने के पीछे सबसे बड़ा कारण ये था, कि बीसीसीआई युवाओं को मौका देना चाहती थी और कुछ ऐसा ही हुआ। शुभमन गिल और जायसवाल जैसे बल्लेबाज टीम में शामिल हो गए और फिर पुजारा की वापसी मुश्किल हो गई।

ये भी पढ़ें- Cheteshwar Pujara Retirement: टीम इंडिया के धाकड़ टेस्ट बल्लेबाज ने क्रिकेट से लिया संन्यास

बीसीसीआई पेंशन को लेकर क्या नियम बनाए गए हैं?

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के द्वारा इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले खिलाड़ियों को पेंशन दी जाती है। 1 जून, 2022 से प्रभावी राशि के तहत मेंस खिलाड़ियों के लिए 30 हजार से 70 हजार रुपए और वूमेंस खिलाड़ियों को 45 हजार रुपए से 52 हजार 500 रुपए पेंशन राशि मिलती है। यह राशि खिलाड़ियों द्वारा खेले गए अंतर्राष्ट्रीय और प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैचों पर निर्धारित होती है, जैसे- सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज क्रिकेटरों को 70 हजार रुपए मंथली पेंशन मिलती है। बीसीसीआई के नियम के मुताबिक, पूर्व क्रिकेटरों को पेंशन उनके योगदान और करियर के दौरान उनके प्रदर्शन के आधार पर तय किया जाता है।

रिटायरमेंट के बाद बीसीसीआई से कितनी पेंशन लेंगे पुजारा?

पुजारा के इंटरनेशनल करियर पर नजर डालें, तो उन्होंने 103 टेस्ट और 5 वनडे खेले हैं। उन्होंने कोई टी20i नहीं खेला है। लेकिन, पुजारा ने जिस तरह से टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए योगदान दिए हैं, उसे पूरा विश्व क्रिकेट देख चुका है। 103 टेस्ट खेलकर पुजारा के बल्ले से 44.4 की औसत से 7195 रन निकले हैं। उन्होंने 19 शतक और 35 अर्धशतक लगाए। अब जानकारों के अनुसार, पुजारा द्वारा भारतीय टीम को दिए गए इतने बड़े योगदान के लिए उन्हें बीसीसीआई से 60 हजार मंथली पेंशन मिल सकती है।

ये भी पढ़ें- 3 बार के आईपीएल विजेता को बनाया जाएगा BCCI का नया सिलेक्टर, ये नाम आया सामने