सार

Karachi Stadium Indian Flag: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 शुरू होने से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का काला करतूत सामने आया है। उन्होंने अपने स्टेडियमों में भारत का तिरंगा झंडा नहीं लगाया, जिसके बाद माहौल काफी ज्यादा गर्म हो गया है। 

 

Indian flag missing at Karachi Stadium ahead of CT 2025: कराची में चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला 19 फरवरी को न्यूजीलैंड और मेजबान पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाना है। उससे पहले ही एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। जिसमें इस बड़े टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमों के झंडे स्टेडियम में लगाए गए। लेकिन भारत का तिरंगा उसमें लहराता हुआ दिखाई नहीं दिया। अब ऐसे में भारतीय फैंस के साथ-साथ सभी लोग पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पीछे पड़ गए और विवाद शुरू हो गया। PCB की लगातार आलोचना की जा रही है। अब इस मामले पर पीसीबी ने अपनी चुप्पी थोड़ी है और उसके पीछे की मुख्य वजह को बताया है।

पाकिस्तान के स्टेडियमों में नहीं लगाया गया तिरंगा

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी IANS से कहा है कि “आप सभी को इसके बारे में जानकारी है, की टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान नहीं आ रही है। ऐसे में कराची स्थित इंटरनेशनल स्टेडियम में उन्हें टीमों के झंडे लगाए गए हैं, जो पाकिस्तान पहुंच रहे हैं। इसके अलावा गद्दाफी स्टेडियम और रावलपिंडी इंटरनेशनल स्टेडियम में भी भारत का झंडा नहीं फहराया जाएगा।”

Lahore Dewan-e-khas event: पाकिस्तान के मशहूर किले पर भारत का नाम, कर्टेन रेजर ईवेंट में मचा धमाल, देखें VIDEO

हाइब्रिड मॉडल पर खेला जा रहा है यह टूर्नामेंट

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन हाइब्रिड मॉडल पर किया जा रहा है। जिसमें भारत के सभी मुकाबले दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे। बीसीसीआई ने अपने खिलाड़ियों को पाकिस्तान भेजने से मना कर दिया, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया। भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। उसके बाद 23 फरवरी को भारत का सामना पाकिस्तान से होगा। वहीं, ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा।

बांग्लादेश के साथ भी PCB कर दिया बड़ा खेला

भारत के अलावा स्टेडियम में बांग्लादेश का झंडा भी नहीं लगाया गया है। जिसपर जवाब देते हुए सूत्र ने कहा कि "टीम इंडिया अपने मुकाबले दुबई में खेलने जा रही है। ऐसे में बांग्लादेश की टीम अभी तक पाकिस्तान नहीं पहुंची है, जिसके चलते उनका झंडा भी नहीं लगाया गया है। उनके अलावा अन्य देश यहां पहुंच चुके हैं, ऐसे में उनका झंडा लगाया गया है।"

Champions Trophy 2025: रोहित-विराट ने प्रैक्टिस सेशन में बहाए पसीने, शमी ने भी गेंदबाजी में दिखाई धार, देखें VIDEO