Will Pakistan qualify for Champions Trophy 2025 Semifinal: बीते रविवार को चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के ब्लॉकबस्टर मैच में पाकिस्तान को भारत के हाथों 6 विकेट से करारी हार का सामना करना। मेजबान टीम की ये लगातार दूसरी हार है। पहले में न्यूजीलैंड ने शिकस्त दी थी। ऐसे में अब पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की राह लगभग खत्म होती हुई नजर आ रही है। लगातार 2 हार के बाद टीम ग्रुप स्टेज पर ही समाप्त होती दिख रही है। हालांकि, आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान को हमेशा दूसरे पर आश्रित रहते हुए देखा जाता है। इस बार भी कुछ ऐसा हो सकता है। आईए जानते हैं, कि क्या अभी भी पाक सेमी के लिए क्वालीफाई कर सकता है या नहीं?
क्या पाकिस्तान के लिए अभी भी कुछ बचा है?
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में विश्व की कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया है। इन टीमों को 4-4 के दो ग्रुप ए और बी में बांटा गया है। A में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड है, जबकि B में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान है। पाकिस्तान पहले न्यूजीलैंड और भारत के हाथों पिट चुका है और आखिरी मैच बांग्लादेश के साथ है। जबकि कीवियों को अभी बांग्लादेश और भारत से मैच खेलना है। ऐसे में यदि न्यूजीलैंड के बचे मुकाबलों में कुछ उलटफेर होता है, तो पाकिस्तान की उम्मीद जाग जाएगी।
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के मैच पर टिकीं हैं नजरें
आज बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। रावलपिंडी में खेले जा रहे इस मैच पर पाकिस्तान की नजरें जरूर होंगी। यदि न्यूजीलैंड इस मुकाबले को जीत जाती है तो उसका सेमी में जाना पक्का हो जाएगा। लेकिन यदि बांग्लादेश उलटफेर करने में सफल हो जाती है, तो पाकिस्तान की उम्मीदें एक बार फिर से जाग जाएगी।
बांग्लादेश के खिलाफ दर्ज करनी होगी बहुत बड़ी जीत
यदि बांग्लादेश न्यूजीलैंड को हरा देती है, तो उनका अगला मुकाबला पाकिस्तान के साथ होना है। यह मैच 27 फरवरी को रावलपिंडी में खेला जाएगा। ऐसे में पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज करनी होगी, क्योंकि पाक का मौजूदा नेट रनरेट -1.087 है। वहीं, बांग्लादेश का रनरेट इस समय -0.408 है। ऐसे में बड़े अंतर से जीत दर्ज करके सीधे 2 नंबर पर जाना होगा।
भारत और न्यूजीलैंड के मुकाबले में करनी होगी दुआ
पाकिस्तान यदि बांग्लादेश को बड़े अंतर से हराने में सफल हो जाता है, तो फिर पूरा निर्भर भारत और न्यूजीलैंड के मुकाबले पर हो जाएगा। ग्रुप ए के अंतिम मैच में दोनों टीमें 2 मार्च को दुबई में खेलेगी। पाक के लिए यह मैच बहुत बड़ा हो जाएगा। उन्हें दुआ करनी, होगी कि किसी तरह टीम इंडिया कीवियों को बड़े अंतर से हराए। यदि ऐसा होता है, पाकिस्तान के लिए रास्ता खुल जाएगा और सेमीफाइनल में जाना पक्का हो जाएगा।