सार
Champions Trophy 2025: चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत होने में अब चंद घंटे का समय रह गया है और उससे पहले ही पाकिस्तान ने अफगानिस्तान पर हमला किया है। जिसमें कई लोगों के मारे जाने की खबर है। ऐसे में इस बड़े इवेंट पर सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
Pakistan air strike on afghanistan ahead of CT 2025: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत कल यानी 19 फरवरी से होने वाली है। पाकिस्तान की मेजबानी में यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेला जा रहा है। पहले मुकाबले में मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीम भिड़ने वाली है। इस इवेंट को लेकर क्रिकेट फैंस की उत्साह काफी ज्यादा है। भारी संख्या में लोगों को स्टेडियम में आने की संभावना है। उससे पहले ही एक डराने वाली खबर सामने आई है। दरअसल, पाकिस्तान ने पड़ोसी मुल्क अफगानिस्तान पर एयर स्ट्राइक किया है। अब ऐसे में आतंकी संगठनों के मंसूबे भी इस बड़े इवेंट को भंग करने की हो सकती है।
चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान ने किया पड़ोसी पर हमला
पूरी घटना पर एक नजर डालें तो, रविवार 16 फरवरी को पाकिस्तान ने अपने पड़ोसी अफगानिस्तान पर एयर स्ट्राइक कर दी। मीडिया रिपोर्ट की मानें, तो उस दिन रात 8 बजे पाक ने पक्तिका और बरमल में आतंकवादी ठिकाने पर बमबारी की। इतना ही नहीं, पाकिस्तान ने नॉर्थ वजीरिस्तान स्थित शवाल इलाके में भी कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। इसके अलावा भी नंगरहार के लालपुर जिले में तालिबान के लड़को और पाकिस्तानी डिफेंड के द्वारा झड़प की खबर सामने आई।
पाकिस्तान के द्वारा हुए भीषण हमले में कई लोगों की मौत
पाकिस्तान के द्वारा किए गए इस हमले में कई लोगों के मारे जाने की खबर भी सामने आई। काबुल फ्रंटलाइन एजेंसी की रिपोर्ट् के मुताबिक, पाकिस्तान की तरफ से वजीरिस्तान क्षेत्र में हुए हमले में 100 के करीब नागरिक के मारे जाने की खबर है। वहीं, यहां बसने वाले आम लोगों के घरों पर भी बमबारी की गई है। इस हमले में दक्षिणी वजीरिस्तान में रह रहे एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत भी हुई है।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर BCCI ने पाक जाने से किया इंकार
पाकिस्तान के द्वारा अफगानी ठिकानों पर हुए हमले के बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। इसी सुरक्षा के चलते बीसीसीआई ने भारतीय टीम को पाकिस्तान खेलने जाने से मना कर दिया था, जिसके चलते टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर आयोजित किया जा रहा है। अब सवाल यह है कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान युद्ध का असर क्या इस बड़े इवेंट पर पड़ेगा? पाकिस्तान सहित विश्व की कुल 6 टीमें इस समय पाकिस्तान में खेलने जाएगी। जबकि भारत अपने मुकाबले दुबई में खेलेगा।