साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी एडेन मारक्रम ने लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउन्ड पर कुछ ऐसा कर दिया जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। उनके द्वारा दर्शकों में जाकर बीयर पीने को लेकर सवाल उठ रहे हैं। आईए इसपर आईसीसी के नियम जानते हैं।
Sports Desk: क्रिकेट के मैदान पर कई तरह के नियम-कानून बनाए जाते हैं, जिसे खिलाड़ियों को फॉलो करना पड़ता है। लेकिन कई बार जब कुछ ऐसा व्यवहार प्लेयर्स द्वारा किया जाता है, फैंस के मन में सवाल खड़ा करने लगता है। ऐसा ही कुछ हाल ही में हुए वर्ल्ड टेस्ट चैम्पीयनशिप 2025 के फाइनल में देखने को मिला है। हुआ यूं कि जीत के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी एडेन मारक्रम ने कुछ इस प्रकार जश्न मनाया, कि लोगों के दिमाग में छप गया। उन्होंने जीत के बाद जश्न मनाते हुए दर्शकों के पास चले गए और वहां जाकर बीयर पी ली। अब ऐसे में कई लोगों के मन में यह प्रश्न उठने लगा कि क्या ये सही है? आखिर आईसीसी का नियम क्या कहता है? आईए हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
साउथ अफ्रीका की जीत के बाद एडेन मारक्रम जश्न मनाते हुए दर्शकों के पास गए, तो उन्होंने बीयर पी ली। ऐसा करते हुए इस खिलाड़ी को सभी ने लाइव प्रसारण में देखा। यह पल तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोगों ने सवाल करने शुरू कर दिए। मैच की समाप्ति के बाद मारक्रम से भी यह सवाल पूछा गया। मीडिया से बतचीत के बाद उन्होंने बताया कि “वह व्यक्ति मेरे स्कूल का फ्रेंड था। उनसे मुझे अपने पास बुलाया, जिसपर मैंने कहा अभी नहीं। बहुत ज्यादा शोर है मैं नहीं आ सकता। उस समय उसने बीयर दिखाई और कहा मेरे पास ये है। तब मैंने सोचा चलो बीयर ही तो है। मैंने थोड़ी बीयर पी ली और यह दिन में पहली बार था। उम्मीद है बाद में और भी पीऊँगा।”
अल्कोहल को लेकर क्या कहता है आईसीसी का नियम?
क्रिकेट के मैदान पर अल्कोहल के इस्तेमाल को लेकर नियम क्लियर है। मैच के दौरान खिलाड़ियों के द्वारा नशा करना उचित नहीं है। इंटरनेशनल क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड का कोड ऑफ कंडक्ट क्रिकेटरों से प्रोफेशनल व्यवहार और खेल की भावना को बनाए रखने की कामना करता है। ऐसे में कोई ऐसी चीज जो इन सभी चीजों से बाहर हो, वह कार्यवाई का आधार बन सकता है। बोर्ड की एंटी डोपिंग पॉलिसी के अनुसार, प्लेयर्स को मैच के दौरान शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह फिट होना जरूरी है। अल्कोहल को वर्ल्ड एंटी डोपिंग एजेंसी की प्रतिबंधित सूची में चुनिंदा खेलों में ही शामिल किया जाता है। रेसिंग और क्रिकेट खेल में ऐसा नहीं मान्य है। लेकिन यदि जांच के समय में नशे में पाए जाने वाले खिलाड़ियों पर नेशनल क्रिकेट बोर्ड या टीम मैनेजमेंट कड़ी सजा दे सकता है।
देश और विदेशों में स्टेडियम में अल्कोहल को लेकर अलग हैं नियम
क्रिकेट में देश और विदेश को लेकर भी नियम बनाए हुए हैं। आईसीसी के नियम के मुताबिक, भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश में स्टेडियम के अंदर अल्कोहल पीना या बेचना मना है। वहीं, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड में ऐसा नहीं है। स्टेडियम के भीतर फैंस को लिमिट मात्रा में बीयर पीने की आजादी होती है। हां, लेकिन खिलाड़ियों के लिए ऐसा नहीं नियम है। यदि मुकाबले के दौरान प्लेयर्स अल्कोहल का सेवन करते हैं तो उनके ऊपर कड़ी कार्यवाई हो सकती है।