सार

Ind vs Aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे तीसरे मैच में कंगारू ने टीम इंडिया को बैकफुट पर धकेल दिया है। हेड और स्मिथ ने शानदार शतक जड़ा।

 

ब्रिस्बेन: गाबा में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच में कंगारू ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। दूसरे दिन के खेल में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को पूरी तरह से बैक फुट पर धकेल दिया है। पहले दिन बारिश ने भारत को नुकसान पहुंचा, वहीं दूसरे दिन ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ टीम के लिए सिरदर्द बन गए। दोनों ने शतकीय पारी खेल कर अपनी जीत की ओर पहला कदम रख दिया है। दोनों ने मिलकर भारतीय गेंदबाजों को चौथे विकेट के लिए जमकर मेहनत करवाया।

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बैक फुट पर धकेला

बाएं हाथ के बल्लेबाज ट्रेविस हेड एक बार फिर टीम इंडिया के सामने दीवार बनकर खड़े हो गए और सभी गेंदबाजों को जमकर कूटा। एक बार फिर इस बल्लेबाज को आउट करने में भारतीय गेंदबाजों के पसीने छूट गए। हेड ने 152 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर भारत को इस मैच में काफी पीछे कर दिया है। जिस तरह से मोहम्मद सिराज ट्रेविस हेड के सामने गेंदबाजी कर रहे थे, उसे देखकर ऑस्ट्रेलिया के ही पूर्व खिलाड़ी साइमन कैटिज काफी निराश नजर आए। उन्होंने सिराज के हेड के खिलाफ रणनीति पर सवाल उठाए हैं।

सिर के खिलाफ रणनीति पर उठे सवाल

दूसरे दिन जब मोहम्मद सिराज हेड के सामने गेंदबाजी कर रहे थे, तब उन्होंने एक बाउंसर डाली। इसमें चौंकाने वाली बात यह थी कि इस गेंद के लिए कोई भी खिलाड़ी थर्डमैन की दिशा में गेंद को बैकअप करने के लिए उपलब्ध नहीं था। इस बेवकूफी भरी रणनीति को लेकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कैटिच ने कमेंट्री के दौरान ऑनएयर ही निशाना साध दिया।

 

 

सिराज के प्लान को बताया बेवकूफी

साइमन कैटिज ने कहा कि "सिराज के द्वारा अपनाया गया यह रणनीति काफी चौंकाने योग्य है। उन्होंने वहीं गेंदबाजी की जिसके लिए उन्होंने प्लान तैयार किया, लेकिन वहां पर कोई फील्डर ही उपलब्ध नहीं था। यह बेवकूफी समझ से बिल्कुल बाहर है। लाकेसाइड की दिशा में उन्होंने दो विकेट लिए। हेड के लिए भी उन्होंने यही योजना अपनाते हुए एक खिलाड़ी को वहां रखा। फिर उसके पास कोई फील्डर नहीं था और वापस फिर वही करने जा रहा है। यह रणनीति अविश्वसनीय है।"

जसप्रीत बुमराह ने लिए 5 विकेट

पहले दिन का खेल महज 13.2 ओवर का खेला गया था और कोई विकेट भारत ने नहीं चटकाए थे। दूसरे दिन तीन विकेट जल्दी तो गिर गए लेकिन बाद में हेड और स्मिथ टिक गए। दूसरे दिन के खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट खोकर 407 रन बना लिए हैं। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट निकाले।

यह भी पढ़ें:

इस टीवी एक्ट्रेस के साथ जुड़ा शुभमन गिल का नाम, शादी तक पहुंची बात!

VIDEO: सिराज के टोटके ने कर दिया कंगारुओं के साथ खेल, फंस गया बल्लेबाज