स्पोर्ट्स डेस्क : यह तो हम सभी जानते हैं कि भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली को लोग कितना पसंद करते हैं। सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग कितनी ज्यादा है, लेकिन अब विराट की विराट फैन फॉलोइंग को बिग बॉस 16 के विनर एमसी स्टैन पीछे छोड़ते नजर आ रहे हैं। दरअसल, सोशल मीडिया पर इस वक्त एमसी स्टैन छाए हुए हैं और उनके विनिंग मोमेंट वाली फोटो ने सोशल मीडिया पर रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी और विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया।

इस मामले में एमसी ने पछाड़ा विराट को

पिछले रविवार को बिग बॉस 16 का ग्रैंड फिनाले हुआ। इसमें शिव ठाकरे और एमसी स्टैन के बीच फैंस ने एमसी स्टैन को ज्यादा वोट दिए और उन्हें विजेता बनाया। उनके विनिंग मोमेंट की तस्वीरें कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और इसे 69,52,351 लाइक मिलें। वहीं, 1,47,545 लोगों ने इस पर कमेंट किया। बता दें कि इतने लाइक्स और कमेंट तो आज तक किसी भी बिग बॉस विनर की पोस्ट को नहीं मिले हैं। इतना ही नहीं एमसी स्टैन ने लाइक्स के मामले में विराट कोहली को भी पछाड़ दिया।

 

Scroll to load tweet…

 

सोशल मीडिया पर एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें लिखा है कि एमसी स्टैन के लेटेस्ट पोस्ट ने विराट कोहली की लेटेस्ट पोस्ट से ज्यादा लाइक और कमेंट हासिल किए है। एमसी स्टैन का फैन बेस बहुत ज्यादा है।

 

View post on Instagram
 

 

एमसी ने शेयर की तस्वीर

बता दें कि अपने विनिंग मोमेंट की तस्वीर शेयर करते हुए एमसी स्टैन ने सोशल मीडिया पर लिखा था- हमने इतिहास रच दिया। पूरे समय सच्चा रहा। नेशनल टीवी पर हिपहॉप किया, रैप किया, अम्मी का सपना पूरा हो गया, ट्रॉफी पी-टाउन आ गई। जिस जिसने प्यार दिखाया सबको हक से सलाम। आखिर तक स्टैन।

ये भी पढे़ं- क्रिश्चियन के बाद हिंदू रीति रिवाज से भी की हार्दिक नताशा ने शादी, लाल जोड़े में लगी गजब खूबसूरत