सार

BCCI Annual Central Contracts 2025: बीसीसीआई की नई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जल्द ही जारी की जा सकती है। रोहित शर्मा और विराट कोहली को लेकर बात चल रही है। श्रेयस अय्यर और ईशान किशन का क्या होगा? जानने के लिए पढ़ें।

 

BCCI Central Contracts 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) जल्द ही साल 2025-26 के लिए नई सेंट्रेल कॉन्ट्रैक्ट जारी कर सकती है। इस बार पुराने और नए खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर शामिल किया जाएगा। सभी प्लेयरों के हालिया फॉर्म और उनके अचीवमेंट को देखते हुए कई ग्रुपों में उनका विभाजन किया जाता है। सूत्रों के मुताबिक, टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को ग्रेड-ए में ही रखे जाने की उम्मीद है। वहीं, विराट कोहली (Virat Kohli) को भी रोहित के ग्रुप में ही शामिल किया जाएगा। हालांकि, दोनों ने साल 2024 t20 वर्ल्ड कप के बाद इंटरनेशनल 20-20 ओवर फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। दोनों को नए असेसमेंट ईयर में भी 7 करोड़ रुपए देकर जाएंगे।

रोहित शर्मा और विराट कोहली को मिलेगा अधिकार

कई मीडिया रिपोर्ट्स के सूत्रों का कहना है, कि रोहित शर्मा और विराट कोहली को ग्रेड-ए में भी रखा जाएगा। दोनों को इस ग्रेड में रहने का पूरा अधिकार की भी है, क्योंकि उन्होंने हाल ही में भारतीय क्रिकेट के लिए बड़े योगदान दिए हैं। जी हां, रोहित ने अपनी कप्तानी में भारत को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब इसी साल दिलाया है, जिसमें विराट भी टीम का हिस्सा रहे। कोहली ने कमाल का प्रदर्शन भी करके दिखाया था। वहीं, फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा के बल्ले से लाजवाब पारी निकली थी। ऐसे में वो पूरी तरह से इसके हकदार भी हैं।

श्रेयस अय्यर और ईशान का इस बार क्या होने वाला है?

श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और ईशान किशन (Ishan Kishan) को पिछली बार बीसीसीआई ने अपने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया था। साल 2023-24 वाले लिस्ट में कुछ मनमुटाव के चलते दोनों को बाहर किया गया था। लेकिन, अब अय्यर को वापस से सेम ग्रुप में रखने की तैयारी लगभग पक्की है। वहीं, ईशान किशन को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है। कई सूत्रों के मुताबिक, उन्हें अभी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर ही रहना पड़ेगा। ईशान ने पिछले साल हुए विवाद को निपटाने की कोशिश की है, लेकिन इसके बावजूद भी उनका दाल नहीं गल पाया है।

बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में कितने रुपए मिलते है?

बीसीसीआई द्वारा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट के लिए 4 ग्रुप बनाए गए हैं, जिसमें ग्रेड (Grade)-ए+(A+), ए (A), बी(B) और सी(C) शामिल है। सबसे पहले ग्रेड ए + में रहने वाले सभी खिलाड़ियों को सालाना 7 करोड़ रुपए की राशि दी जाती है। वहीं, ए में शामिल प्लेयरों को 5 करोड़, बी वाले को 3 करोड़ और सी में रहने वाले को 1 करोड़ रुपए मिलते हैं।

ग्रेड ए+ में शामिल भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट

टेस्ट, टी20 और वनडे खेलने वाले खिलाड़ियों को ग्रुप ए+ में रखा जाता है, जिसमें फिलहाल रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह का नाम शामिल है। अब रोहित, जडेजा और कोहली दोनों ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। इस स्थिति में देखने लायक बात होगी कि क्या अब तीनों को उसी ग्रुप में रखा जाता है?

साल 2023-24 के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में रहने वाले खिलाड़ी:

ग्रेड ए+: रोहित शर्मा, विराट कोहली, रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह।

ग्रेड ए: मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, केएल राहुल, मोहम्मद सिराज, हार्दिक पांड्या और शुभमन गिल।

ग्रेड बी: ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और यशस्वी जायसवाल।

ग्रेड सी: ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, रवि बिश्नोई, शार्दूल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, केएस भरत, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, सरफराज खान, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल और शिवम दुबे।