गौतम गंभीर से राहुल द्रविड़ तक: बीसीसीआई के टॉप 6 सबसे अमीर कोच
BCCI highest paid coaches: BCCI के सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड में से एक है। यहां पर क्रिकेटरों के साथ उनके मेंटर और कोचों को भी मोटी सैलरी दी जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बीसीसीआई की ओर से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले कोच कौन है? आइए जानते है...
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

गौतम गंभीर
गौतम गंभीर मौजूदा भारतीय हेड कोच है। उन्हें जुलाई 2024 में टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी सालाना कमाई 14 करोड़ रुपए के आसपास है। बेसिक सैलरी के अलावा उन्हें बोनस राशि और विदेश यात्राओं का खर्च भी अलग से दिया जाता है।
राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़ नवंबर 2021 से जून 2024 तक भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रहे थे। इस दौरान उन्हें सालाना 12 करोड़ रुपए बतौर सैलरी दिए जाते थे।
रवि शास्त्री
भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री को सालाना 9.5 से 10 करोड़ रुपए के आसपास कमाई होती थी। उन्होंने 2017 से 2021 तक भारतीय टीम के हेड कोच की भूमिका निभाई और अपनी कोचिंग में भारतीय टीम को WTC फाइनल तक पहुंचाया था।
अनिल कुंबले
अनिल कुंबले 2016 से 2017 तक भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रहे। इस दौरान उन्हें 6.25 करोड़ रुपए की सालाना वेतन दिया जाता था।
और पढे़ं- एक दो नहीं 2025 में अब तक रिटायरमेंट ले चुके हैं ये 20 खिलाड़ी, लिस्ट में सबसे ज्यादा भारतीय
डंकन फ्लेचर
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी डंकन फ्लेचर 2011 से 2015 तक भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रहे। इस दौरान उन्हें सालाना 4.2 करोड़ रुपए सैलरी दी जाती थी। उनकी कोचिंग में भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियनशिप ट्रॉफी में जीत दर्ज की थी।
गैरी कर्स्टन
गैरी कर्स्टन 2007 से 2011 तक भारतीय क्रिकेट टीम का हेड कोच बनाया गया था। उन्हीं की कोचिंग में भारतीय टीम ने साल 2011 का वर्ल्ड कप भी अपने नाम किया। उनकी सालाना कमाई ढाई करोड़ रुपए के आसपास थी।