सार

BAN vs NZ: रचिन रविंद्र के शानदार शतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस हार के साथ बांग्लादेश और पाकिस्तान का सफर खत्म हो गया।

BAN vs NZ Champions Trophy 2025: ICC चैंपियंस ट्रॉफी में आज खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा दिया है और सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है। इस जीत के बाद अब पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों के लिए सेमी की उम्मीदें खत्म हो गई हैं। 237 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी बल्लेबाजों ने इस मैच को 46.1 ओवर में 5 विकेट खोकर अपने नाम कर लिया। रचिन रविंद्र ने 105 गेंदों में 112 रनों की लाजवाब शतकीय पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 12 चौके और 1 छक्के निकले। उन्होंने अकेले दम पर मैच का रुख पलट दिया और टीम को सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करवा दिया। साथ ही, भारत ने भी अब सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने बनाए 236 रन

रावलपिंडी में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए इस मुकाबले पर एक नजर डालें, तो न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 236 रन बना सकी। बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा 77 रन शान्तो ने बनाए। उसके अलावा जाकेर अली 45, रिशाद हुसैन 26, तंजीद हसन 24, मेहदी हसन मिराज 13, तस्कीन अहमद 10, हृदय 7, रियाद 4, रहीम 2 रन बनाए। वहीं, गेंदबाजी में माइकल ब्रेसबेल ने 10 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट चटकाए। वहीं विलियम ओ रुक को 2 विकेट मिला। इसके अलावा मैट हेनरी और कायल जेमिसन को 1-1 विकेट मिला।

BAN vs NZ: बांग्लादेश के खिलाफ रचिन रविंद्र ने जड़ा शतक, रावलपिंडी में गेंदबाजों को जमकर कूटा

रचिन रविंद्र के शानदार शतक से न्यूजीलैंड ने जीता मैच 

237 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने इस लक्ष्य को ओवर में 5 विकेट खोकर अपने नाम कर लिया। बल्लेबाजी में सबसे ज्यादा रचिन रविंद्र ने 105 गेंदों पर 112 रनों की शतकीय पारी खेली। इसके अलावा टॉम लैथम 55, डेवोन कॉन्वे 30, ग्लेन फिलिप्स 21 माइकल ब्रेसबेल 11 और केन विलियमसन ने 5 रन बनाए। वहीं, बांग्लादेश की गेंदबाजी में सबसे तस्कीन अहमद, नाहिद राणा, मुस्तफिजूर रहमान और रिशाद हुसैन को 1-1 विकेट मिला।

भारत-बांग्लादेश पहुंचाएगा पाकिस्तान को सेमीफाइनल में, पहले मांगनी होगी रहम की भीख, एक क्लिक में जानें पूरा समीकरण