सार

BAN vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला रावलपिंडी में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड इस मैच को जीत कर अपनी जगह सेमीफाइनल में पक्की करनी चाहेगी। जबकि बांग्लादेश की नजर टूर्नामेंट में बने रहने पर होंगी।

 

BAN vs NZ Champions Trophy 2025: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला रावलपिंडी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट का यह पांचवा मुकाबला है। दोनों टीमें ग्रुप ए की हैं। न्यूजीलैंड ने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को हराया था। वहीं, बांग्लादेश को भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। अब एक तरफ जहां न्यूजीलैंड की टीम इस जीत के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करनी चाहेगी, तो दूसरी और बांग्लादेश की नजर टूर्नामेंट में बने रहने पर होंगी। हालांकि, कीवियों के सामने चुनौती आसान नहीं होगी। आईए आज के मैच में पिच रिपोर्ट, हेड टू हेड आंकड़े और संभावित प्लेइंग 11 के बारे में जानते हैं।

आज कैसा रहेगा रावलपिंडी में पिच का मिजाज

रावलपिंडी क्रिकेट मैदान पर खेले गए पिछले 10 वनडे मुकाबले पर एक नजर डालें, तो यहां पहले गेंदबाजी करने वाली टीमों ने 50 प्रतिशत मैच अपने नाम किए हैं और उतने ही पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीती मिली है। इस आंकड़े के हिसाब से यहां टॉस का कोई बड़ा रोल नहीं रहने वाला है। इस मैदान में पहली पारी का औसत स्कोर 250 रन है, जबकि दूसरी पारी में 246 रहा है। हाल ही में न्यूजीलैंड ने यहां पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में 337 रन बनाए थे। तेज गेंदबाजों को यहां 10 मैचों में 105 विकेट मिले हैं। वहीं स्पिन को 40 मिली है।

IND vs PAK: 5 कारण जिसके चलते पाकिस्तान को भारत के हाथों झेलनी पड़ी करारी हार

बांग्लादेश के सामने न्यूजीलैंड का पलड़ा है भारी

बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पिछले 10 वनडे मैचों की बात करें, तो कीवियों ने 9 मुकाबले अपने नाम किए हैं। वहीं, बांग्लादेश को केवल एक में जीत प्राप्त हुई है। पिछले 4 मुकाबले न्यूजीलैंड ने लगातार जीते हैं। जबकि बांग्लादेश लगातार 5 मैच हारकर आ रही है। न्यूजीलैंड का जीत प्रतिशत 60 का रहा है, जबकि प्रतिशत मुकाबले बांग्लादेश ने जीते हैं। न्यूजीलैंड का इस टीम के खिलाफ हाइएस्ट स्कोर 330 रन है। वहीं, बांग्लादेश का 321 हाइएस्ट है।

बांग्लादेश टीम की संभावित प्लेइंग 11:

तंजीद हसन, सौम्य सरकार, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदय, मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), जाकेर अली, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन शाकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, मेहदी हसन मिराज।

न्यूजीलैंड टीम की संभावित प्लेइंग 11:

विल यंग, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), केन विलियमसन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसबेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), मैट हेनरी, विल ओ रुर्क, नाथन स्मिथ

IND vs PAK: 5 बड़ी वजह जिसके चलते पाकिस्तान को हराने में कामयाब हुआ भारत