Pat Cummins wife is blessed with baby girl: ऑस्ट्रेलियाई टीम के सफल कप्तान पैट कमिंस दूसरी बार पिता बन गए हैं। उनकी पत्नी बैकी ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद कमिंस ने क्रिकेट से लंबे समय तक ब्रेक लिया था, जिसके पीछे की मुख्य वजह यही थी। अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले उनके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है। ऑस्ट्रेलियन क्रिकेटर ने पिता बनने के बारे में सोशल मीडिया पर बताया। पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने शानदार कैप्शन भी अपनी प्यारी बेटी के लिए लिखा। साल 2021 में वह पहली बार बेटे के पिता बने थे।
वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कमिंस और बैकी की शादी साल 2022 में हुई थी। उन्होंने 2020 में सगाई की थी। दोनों लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। उनके बेटे का जन्म शादी से पहले ही हो गया था। बैकी ने बेटे को जन्म दिया था। अब दूसरी बार पिता बनते ही तेज गेंदबाज की खुशी और ज्यादा बढ़ गई है।
श्रीलंका दौरे पर टेस्ट सीरीज खेलने नहीं गए कप्तान कमिंस
टीम ऑस्ट्रेलिया इस समय श्रीलंका दौर पर है, जहां 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। पहले में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की है। वहीं, दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस दौरे पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस नहीं हैं। स्टीव स्मिथ को कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है। वहीं, कमिंस को BGT ट्रॉफी के दौरान चोट भी लगी थी। जिसके बाद उन्हें खेलने में तकलीफ हुई। अब 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी जीत की शुरुआत होने वाली है और उससे पहले खबर आ रही है कि कमिंस इस टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे। हालांकि, इसकी कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है।
चैंपियंस ट्रॉफी: ऑस्ट्रेलिया को झटका, कमिंस बाहर?
चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 से पहले ऑस्ट्रेलिया को लग सकता है झटका
पैट कमिंस एक ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तानी करते हुए ICC वर्ल्ड कप, ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी जीता चुके हैं। ऐसे में यदि वह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होते हैं, तो यह टीम के लिए बहुत बड़ा झटका होगा। उनके पास लीडरशिप क्वालिटी है और वह पूरी टीम को साथ लेकर चलने की काबिलियत रखते हैं। प्रेशर में उनकी कप्तानी में और ज्यादा निखार देखने को मिलता है।
'थाला फॉर द रीजन,' MS Dhoni के नए लुक ने सोशल मीडिया पर लगाई आग, देखें VIDEO